बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ खनन मामले में ईडी ने एक आईएएस अधिकारी समेत तीन को गिरफ्तार किया है. ईडी ने पूछताछ के बाद इंद्रमणि ग्रुप के सुनील अग्रवाल, समीर विश्नोई (आईएएस अधिकारी) और फरार सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है. आईएएस अधिकारी के आवास से नकद भी बरामद किया गया है.
आज तक ने अपनी न्यूज वेबसाइट में लिखा है- बता दें कि दो दिन पहले ही मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की. ED ने इस दौरान रायगढ़ कलेक्टर समेत कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की.
ईडी की अलग अलग टीमों ने मंगलवार सुबह 5 बजे से ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी थी.तीन महीने पहले ही केंद्रीय आयकर विभाग ने सूर्यकांत तिवारी, मुख्यमंत्री भुपेश बधेल की करीबी सौम्या चौरसिया जैसे बहुचर्चित लोगों के यहां लंबी कार्यवाही को अंजाम दिया था. उसी समय से केंद्रीय एजेंसी के राडार में छत्तीसगढ के कई बड़े आईएएस अधिकारी व कुछ कोयला कारोबारी, जो कोयला परिवहन से जुड़े थे, वे लोग नजर में आ चुके थे.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय आयकर विभाग के द्वारा कई चौंकाने वाले तथ्यों की स्क्रूटनिंग कर ईडी को दी गई. जिस पर ईडी ने बहुत सुनियोजित तरीके से इन बड़े नामों को अपने रडार में रखे रहा. जैसे- जैसे समय बीतते गया वैसे- वैसे इन लोगों को लगा कि अब मामला शांत हो गया है लेकिन इनकी छोटी से छोटी गतिविधियों पर केंद्रीय एजेंसी की इतनी पैनी नजर थी कि ये अधिकारी व कारोबारी भांप भी नहीं सके और ईडी के जाल में बुरी तरह से फंस गए.