CG में बड़ा हादसा: तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत… नहाने गए थे तीनों… जांच में जुटी पुलिस

Three children died due to drowning in the pond

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर से बड़ी खबर आ रही है। यहां 3 बच्चे नहाने नहर गए थे उस दौरान बड़ा हादसा हो गया है। तीनो की डूबने से मौत हो गई है। गर्मी की वजह से तीनो बच्चे गोदीमुंडा तालाब में नहाने के लिए गए थे। तभी अचानक तालाब में डूबने से इनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पूरा मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल में लाया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए नगरनार के एसएचओ जयप्रकाश ने बताया कि तीनों बच्चे क्षेत्र के गोदीमुंडा तालाब नहाने के लिए गये हुए थे। नहाने के दौरान तीनों गहराई में चले गये और फिर पानी में डूब गये। सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 साल की बतायी जा रही है। तीनों के शव को पुलिस ने निकाल लिया है। शवों को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

इसके पहले कोरबा में भी ऐसा ही हादसा हुआ था
16 अप्रैल को तीन दोस्त पिकनिक बनाने के लिए निकले थे। तीनों कोरबा जिले के फुटहामुड़ा जोगी सुरंग में फिकनिक बना रहे थे। जिसके बाद तीनों ने जोगीसुरंग में नहाने के लिए उतरे थे। जिसमें एक छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसका शव जोगीसुरंग से निकाला गया। मौके पर पहुंचे पुलिस और नगर सेना के गोताखोरों ने छात्र के शव को बरामद किया। जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version