भिलाई। साल 2024 के आम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी नए युवा वोटर्स को साधने पर जोर आजमाती दिखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी के तहत गुरुवार को 5000 जगहों पर फ्रेश वोटर्स से संवाद साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि आपका एक वोट देश की दिशा तय करेगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के 30 लाख नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत ही ज्यादा महत्व है। मदतान लोकतंत्र की ताकत है।
इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में लोकसभा चुनाव पर विशेष प्रकाश देते हुए , नव मतदाता को जोड़ने का कार्य किया गया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला भिलाई के जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व मे जिले भर के अनंत स्थानों पर नव मतदाताओं को जोड़ने कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर नवमतदाताओं से संवाद का कार्य किया गया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया।
नवमतदाताओ को जोड़ने की इस कड़ी के समापन स्वरूप आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को नमो नवमतदाता सम्मेलन का कार्यक्रम समस्त भिलाई जिले में आठ स्थानों पर रूंगटा कॉलेज, अंबेडकर भवन बैकुंठ धाम, स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको, नवीन कॉलेज हॉल श्री राम चौक खुर्सीपार, शंकराचार्य इंजीनियरिंग, मंगल भवन जामुल, सांस्कृतिक भवन कुम्हारी, मां शीतला मंदिर टंकी मरोदा रिसाली स्थानों में संपन्न हुआ।
इस पावन उपलक्ष में विशेष रूप से भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल विजुअल कांफ्रेंस के द्वारा समस्त नवमतदाताओं से जुड़े साथ ही भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा की नवमतदाता ही भारत का भविष्य है, आज का छात्र कल का नागरिक है, समाज की दशा दिशा, व सरकार बनने बदलने में नवमतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस नमो नवमतदाता सम्मेलन मे प्रमुख अतिथि के रूप मे दुर्ग सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेंन, भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, जिला महामंत्री द्वय प्रेमलाल साहू, योगेंद्र सिंह, भाजपा नेता दया सिंह, अतुल पर्वत, मति मंजु दुबे, धर्मेंद्र पांडेय, संजय जायसवाल, छोटेलाल चौधरी, रश्मि साव, गीता वर्मा, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्यगण प्रकाश सिंह, विनोद गुप्ता, राकेश धनकर, रोहन सिंह, मयंक गुप्ता भाजयुमो जिला महामंत्री विशालदीप नायर, जिला उपाध्यक्ष सौरभ जायसवाल, जिला मंत्री सौरभ चटर्जी, सोशल मीडिया प्रभारी जयंत शर्मा, पूनमचंद सपहा, मंडल अध्यक्षगण नवीन सिंह, विनय सेन, मनीष पिपरोल, सोनू यादव, समीर अग्रवाल, डिकेश पटेल, नरेंद्र निर्मलकर, महामंत्री विनय मानिकपुरी, आशु तिवारी, तरुण देवांगन, संदीप पाली, प्रवीण राजपूत, सुजीत यादव, लोकेश चंद्राकर, गोविंद पटेल, सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता व नवमतदाता उपस्थित रहे।
ये जानकारी भाजयुमो मीडिया प्रभारी नीरज तिवारी ने दी।