छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: कपड़े सुखाने के दौरान मां आई करंट की चपेट में… बचाने गए बेटा और बेटी भी झुलसे… एक साथ तीनों की चिपकी लाश देख रो पड़े लोग

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से एक दर्दनाक खबर आ रही है। करंट की चपेट में आने से मां और दो बच्चों की मौत हो गयी। घटना सिमगा थाना क्षेत्र के दामाखेड़ा की बतायी जा रही है। घटना उस वक्त हुआ, जब महिला छत पर लोहे के तार में कपड़े सुखाने के लिए डाल रही थी, इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गयी, उसी बीच उसके दोनों बच्चे भी मा को पकड़कर छुड़ाने की कोशिश करने लगे, जिसकी वजह से तीनों की करंट की चपेट में आकर मौत हो गयी। घटना की जानकारी तब सामने आयी, जब परिवार के लोग काम खत्म कर घर वापस लौटे।

जानकारी के मुताबिक, दामाखेड़ा गांव में कमलेश्वरी देवांगन अपने परिवार के साथ रहती थी। उसका एक बेटा और एक बेटी थी। बेटे के नाम शेष कुमार (14 वर्ष) और बेटी का नाम जया देवांगन (12 वर्ष) था। रोज की तरह कमलेश्वरी घर के आंगन में कपड़े डालने वाले तार पर कपड़े सुखा रही थी। उसी दौरान वह अचानक से छटपटाने लगी।

ये देखकर पहले उसका बेटा उसे बचाने दौड़ा। वहीं पास खड़ी बेटी भी मां को बचाने दौड़ गई। मगर मां बुरी तरह झुलस गई थी। मां को बचाने के चक्कर में बच्चे भी झुलस गए। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। इधर जब दोपहर को घर के लोग वापस घर आए तब उन्होंने तीनों की लाश जमीन पर पड़ी देखी। जिसके बाद पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई। फिर शवों को पीएम के लिए भेजा गया है।

दरअसल, बलौदाबाजार समेत कई जगह पर पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। यही वजह थी कि तार गीला था। उसके बगल से ही कोई बिजली का तार गया था। आशंका जताई जा रही है कि बिजली के तार का ही करंट उस तार में गया होगा। जिसके कारण ये हादसा हुआ है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Exit mobile version