भिलाई। चौके-छक्के के बीच हिप-हिप हुर्रे की आवाजों के साथ रोमांचक नजारा आज खेले जा रहे अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट में देखने को मिला। यह टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आज यह टूर्नामेंट सरगुजा और नवा रायपुर के मध्य खेला गया।
खेल की शुरुआत दोनों टीम के कप्तानों, उप कप्तानों और खिलाड़ियों की उपस्थिति में टॉस कर की गई। इसमें हवा रायपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नवा रायपुर की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई चौके-छक्के की झड़ी लगाई और इसके बल्लेबाजों ने 5 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया।
नवा रायपुर ने क्षेत्ररक्षण करते हुए 6 विकेट गिराए। वहीं इस टूर्नामेंट में सरगुजा की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए 6 विकेट गंवाकर 177 रन बनाने में सफलता प्राप्त की। सरगुजा ने नव रायपुर को 4 विकेट से हराया। इस प्रकार सरगुजा ने नव रायपुर को कड़ी टक्कर देते हुए मात्र 3 रनों से परास्त किया। सरगुजा टीम के खिलाड़ी भाविक पांड्या को टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अतिथियों ने कार्यक्रम को सराहा…हुए गदगद
जिला खेल प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमित सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री बदरुद्दीन कुरेशी, एमआईसी मेंबर सीजू एन्थोनी, कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान, जिला सचिव अरुण सिंह उपस्थित रहे। सभी का स्वगत प्रदेश महासचिव ख्वाजा अहमद, विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ भिलाई नगर राजेंन्द्र नाग, जिला महासचिव पी राजेश, विधानसभा अध्यक्ष अजहर अली, जिला महासचिव महेश, जिला सचिव विवेक सिंह, सौरव पांडेय, विनय साहू समेत अन्य मौजूद रहे।