अविनाश CG प्रीमियर लीग T-20 टूर्नामेंट: सरगुजा ने RR राजनांदगांव को 4 विकेट से पछाड़ा, मात्र 3 रनों से देखना पड़ा हार का मुंह

भिलाई। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (CPL) टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आज सरगुजा और राजनांदगांव की टीम के बीच शानदार जंगी मुकाबला हुआ। दोनों टीम के कप्तानों और उप कप्तानों की मौजूदगी में टॉस किया गया। सरगुजा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं राजनांदगांव की टीम ने पहली पारी में क्षेत्ररक्षण किया। सरगुजा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सरगुजा टीम के बल्लेबाजों ने धुआंदार बल्लेबाजी की और चौके-छक्के की झड़ी लगा दी। सरगुजा टीम ने आरआर राजनांदगांव को 4 विकेट से पटकनी दे दी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आरआर राजनांदगांव टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इसने अंततः 9 विकेट खोकर कुल 121 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए सरगुजा की टीम ने 19वें ओवर की पहली गेंद खेलते हुए 6 विकेट देकर स्कोर को पार करने में सफलता हासिल की और 124 रन बना लिए। इस प्रकार सरगुजा की टीम ने आरआर राजनादगांव को 4 विकेट से हार का मुंह दिखा दिया।

Exit mobile version