भिलाई। रिसाली निगम के वार्ड क्रमांक 23 प्रगति नगर के पार्षद धर्मेंद्र भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्वच्छता पखवाड़ा में स्वच्छता ही मेरी सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को प्रगति नगर के नागरिकों ने सफाई का संदेश देते हुए शपथ लिया कि हम अपने आसपास साफ सफाई रखेंगे व गीला सूखा कचरा अलग-अलग करके देंगे साथ ही आओ मिलकर पेड़ लगाए कार्यक्रम के अंतर्गत ऑक्सी जोन भिलाई संस्था के माध्यम से वृक्षारोपण किया गया। जिसमें उपस्थित प्रगति नगर के सभी गणमान्य नागरिकों का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका निगम रिसाली की ब्रांड एंबेसडर डॉ सोनाली चक्रवर्ती उपस्थित थी।


