भिलाई। आज दुर्ग और भिलाई में भिलाई स्टील प्लांट मैनेजमेंट के खिलाफ दो प्रदर्शन होंगे। दुर्ग में हिंदू युवा मंच और भिलाई में जय हनुमान सेवा वाहिनी के कार्यकर्ता धरना देंगे। भिलाई में सुबह 10.30 बजे हनुमान सेवा वाहिनी द्वारा सेक्टर-6 थाने का घेराव किया जाएगा। वहीं हिंदू युवा मंच के पदाधिकारी सुबह 11.30 बजे पटेल चौक में धरना देंगे। दोनों प्रदर्शन बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ है।
सेक्टर-8 मंदिर विवाद को लेकर यह धरना है। प्रदर्शन करने वाले संगठनों का आरोप है कि बीएसपी प्रबंधन ने मंदिर को तोड़ा है। कब्जे हटाने की कार्रवाई के नाम पर बीएसपी प्रबंधन लगातार मनमानी कर रहा है। इसके विरोध में यह प्रदर्शन संगठनों द्वारा किया जा रहा है।
कल भी हुआ था प्रदर्शन…
मंगलवार को करणी सेना भिलाई,भगवा सेना, श्री राम सेना और जय हनुमान सेवा वाहिनी ने SP से मुलाकात की थी। उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी साथ ही वायरल वीडियो भी एसपी को दिखाया था।
यह भी चेतावनी स्वरूप कहा गया कि यदि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द मंदिर तो होने वाले बीएसपी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो हिंदू संगठन मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे और जिसके नुकसान की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर गत दिनों एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ भी की थी। बीएसपी प्रबंधन द्वारा मंदिर तोड़े जाने को लेकर साफ मना कर दिया गया था। लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। वहां एक कार भी मौजूद है वहीं एक गार्ड भी वहां उपस्थित थे।
आक्रोशित वार्डवासी और हनुमान सेवा वाहिनी संगठन ने एसपी कार्यालय कर घेराव कर बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले की आग अब और तेजी से बढ़ने लगी है। बता दें कि इस मामले अब लोगों का आक्रोश और बढ़ता जा रहा है।