पड़ोसियों के साथ मिलकर मां ने 13 साल की मासूम की जबरदस्ती करा दी शादी, 35 साल के युवक ने किया रेप, जानिए क्या है पूरा मामला

बाड़मेर: पैसों के लालच में आकर एक मां ने पड़ोसियों के साथ मिलकर अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी का सौदा करके 35 साल के युवक के साथ करवा दी. उसकी शादी करवा दी. मामला बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने अब पोक्सो एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज जांच शुरू की है. नाबालिग पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल करवाया है.

बाड़मेर जिले के सदर थाना में नाबालिक बच्ची के ताऊ ने 20 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया. उसने बताया कि पांचवीं में पढ़ने वाली उसकी 13 वर्षीय नाबालिग भतीजी का उसकी मां व पड़ोसियों ने पैसे लेकर जबरदस्ती सर का पार निवासी देवाराम के साथ शादी करवा दी है. इसके बाद देवाराम ने उसके साथ रेप भी किया है. जिस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं शादी के 2 दिन बाद नाबालिग बच्ची जब अपने घर आई तो उसने अपने ताऊ को आपबीती बताई और उसके बाद ताऊ सहित परिवार के लोग पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने गंभीरता दिखाते हुए बताया कि सदर थाने में पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शादी में पैसे के लेनदेन की भी बात सामने आई है. उसको लेकर भी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

Exit mobile version