कल CM भूपेश बघेल अरुण वोरा के लिए करेंगे प्रचार: रोड शो में दुर्ग शहर के पटरीपार मतदाताओं से मांगेगा जनसमर्थन… रूट जारी; देखिये

दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनावी शोर कल शाम के बाद खत्म हो जाएगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 15 नवंबर को दुर्ग के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा के समर्थन में पटरीपार में रोड शो करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे दुर्ग आएंगे और पटरीपार क्षेत्र में रोड शो करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का रोड शो धमधा नाका अंडरब्रिज से भारत माता चौक सिकोला बाजार होते हुए सिकोला बस्ती पायल मेडिकल के सामने से धमधा रोड से सूर्या होटल के बाजू से तितुरडीह, शहीद भगत सिंह स्कूल और सिंधिया नगर मुख्य मार्ग होते हुए रायपुर नाका अंडरब्रिज से वार्ड 48 बस्ती चौक में रोड शो का समापन होगा।

Exit mobile version