कल रिसाली के इन इलाकों में नहीं खुलेंगे नल…टैंकर से की जाएगी पेयजल सप्लाई

भिलाई। नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के नेवई स्थित उच्चस्तरीय पानी टंकी के मेन रायजिंग लाइन के एयर वाॅल में लिकेज आ गया है। संधारण कार्य के लिए शुक्रवार सुबह 10 बजे से ब्रेक डाउन लिया जाएगा। जल कार्य विभाग के प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा ने बताया कि ब्रेक डाउन की वजह से स्टेश्न मरोदा और नेवई क्षेत्र में आवश्यकता अनुरूप टैंकर से जल आपूर्ति की जाएगी। शनिवार से निर्धारित समय पर नल खोला जाएगा।

Exit mobile version