सिविक सेंटर चौपाटी के व्यापारी पहुंच गए कलेक्टोरेट…कलेक्टर मीणा से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, समन्वय बनाने किया आग्रह, इधर कलेक्टर ने दिए खटालों को हटाने निर्देश

भिलाई। सिविक सेंटर के व्यापारी आज कलेक्टर जनदर्शन पंहुचे। ये नेहरू आर्ट गैलरी में कपड़े, खिलौने, ज्वैलरी एवं अन्य प्रकार के सामानों का विक्रय करते थे। व्यापारियों ने बताया कि बीएसपी के अधिकारियों ने हमें व्यवस्थापन का आश्वासन दिया गया लेकिन अब तक व्यवस्थापन नहीं हो सका है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने प्रकरण की पूरी जानकारी लेकर बीएसपी अधिकारियों को नियमानुसार इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

बानबरद में पानी की दिक्कत दूर करने दिये निर्देश- बानबरद( अहिवारा) के ग्रामीण भी जनदर्शन में पहुंचे। उन्होंने बताया कि बानबरद में पानी की काफी दिक्कत है। विशेषकर गर्मी में काफी दिक्कत हो जाती है। कोई ठोस कार्य इस संबंध में हो तो ठीक रहेगा। कलेक्टर ने पीएचई अधिकारियों को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई कर लोगों को राहत देने के निर्देश दिये।

रैश्ने बाम्बे आवास के निकट पुलिस चौकी आरंभ करने की माँग- जनदर्शन में नेहरू नगर के रैश्ने बाम्बे आवास के रहवासी भी आये। उन्होंने कहा कि यहां असमाजिक तत्व काफी बढ़ गये हैं। पुलिस लगातार गश्त कर रही है लेकिन यहां पर चौकी आरंभ हो जाए तो असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा। जनदर्शन में कुछ आपसी विवाद से संबंधित मामले में भी आये, जिस पर आवेदकों ने संरक्षण चाहा।

खेल मैदानों की बेहतरी हो- दुर्ग प्रीमियर लीग के सदस्यों ने भी जनदर्शन में अपना आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि दुर्ग में मां शीतला मिनी स्टेडियम बैगापारा, सुराना कालेज खेल मैदान, आदित्य नगर खेल मैदान, पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम आदि में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इसमें लाइटिंग बेहतर हो जाए, मैदान उचित तरीके से समतल हो जाएं तो बेहतर होगा। कलेक्टर ने इस संबंध में निगम आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी खेल मैदानों का बेहतर रखरखाव हो और उन्हें आधुनिक जरूरतों के मुताबिक अपडेट किया जाता रहे।

खटालों को हटाने- दुर्ग शहर में खटाल को हटाने के आवेदन भी जनदर्शन में आये। इसके साथ ही मटन मछली मार्केट में किसी व्यापारी की शिकायत भी एक आवेदक ने की और कचरा फेंकने का आरोप लगाया। कलेक्टर ने निगम अधिकारियों से कहा कि निगम में सुव्यवस्था बनी रहे और स्वच्छता बनी रहे, इसकी निरंतर मानिटरिंग करें। जो लोग स्वच्छता में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन पर जुर्माना लगायें और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें।

दिव्यांग बेरोजगार भी आये, कलेक्टर ने बताया जल्द ही करेंगे प्लेसमेंट कैंप- जनदर्शन में कुछ दिव्यांग छात्र तथा आर्थिक रूप से विपरीत परिस्थिति झेल रहे कुछ बेरोजगार युवा आये। कलेक्टर ने बताया कि नियोक्ताओं से रिक्त पदों और इनके लिए जरूरी योग्यताओं की सूची मंगा ली गई है। उनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है। जिन्हें जॉब चाहिए, उनकी प्रोफाइल तैयार की गई है। मेगा प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से बड़ी संख्या में रोजगार लोगों को मिल सकेंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग लोगसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को छत्तीसगढ़...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने अपना समर्थन दुर्ग लोगसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को दिया है। मंच के...

CG – आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही: दिल्ली और...

रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा रेलवे पुलिस बल...

CG Vyapam Exam 2024: एक बार फिर व्यापम ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।...

BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमचंद यादव ने निकाली बाइक...

दुर्ग। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाल...

ट्रेंडिंग