BSP कैंटीन के खाने में निकल रहे कीड़े!: BMS ने की ठेका रद्द करने की मांग…महाप्रबंधक से मुलाकात कर जताई नाराजगी

भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू एवं महामंत्री रवि सिंह के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के कैंटिन के महाप्रबंधक अरविंद रतन के नाम ज्ञापन देकर कहा कि कैंटीन में व्याप्त अव्यवस्था के कारण सभी कैंटिनो का टेंडर निरस्त किया जाए कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने कहा कि भिलाई इस्पात इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने संयंत्र के विभिन्न केटींनो का दौरा किया जिसमें गंभीर खामियां पाई गई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता खाने में इल्ली पाई जा रही हैं।

कैंटीन के संचालन के ठेका शर्तों में जिस गुणवत्ता की खाद्य सामग्री का उल्लेख किया गया है उसका स्पष्ट उल्लंघन किया जा रहा है निम्न स्तर के तेल,चावल और अन्य सामग्रियों को प्रयोग किया जा रहा है जोकि कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है कैंटीन में खाद्य सामग्री और चाय का जो मूल्य निर्धारित किया गया है उससे अधिक मूल्य कर्मचारियों से वसूला जा रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि बीएसपी कैंटीन में लगातार कीड़े निकल रहे हैं।

कर्मचारियों के लिए जो न्यूनतम 10 रुपये में खाना देने का अनुबंध है उसे पालन नहीं किया जा रहा है। महामंत्री रवि सिंह ने कहा कि न्यूनतम 10 रुपये का खाना किसी भी कैंटीन में 10 मिनट में खत्म कर दिया जा रहा है और उससे अधिक दर पर खाना बेचा जा रहा है कैंटिनो की सफाई व्यवस्था निम्न स्तर की है पानी पीने की जगह पर इतनी गंदगी है कि वहां पानी पी पाना संभव नहीं है। सभी कैंटिनो को बंद कर काफी हाउस की तर्ज पर सब्सिडी प्रदान कर कैंटिनो का संचालन किया जाए बीएसपी के अधिकारी कैंटीन के संचालक के लिए बैठते हैं वहां के बेस कैंटीन का भी हाल संतोषजनक नहीं है वहां भी खाद्य पदार्थों का हमेशा अभाव रहता है एवं स्तर निम्न है कैंटीन के ठेकेदारों ने एक से अधिक कैंटिनो का ठेका लेकर खुद ना संचालन करते हुए किराए पर देकर रखा हुआ जिस कारण कैंटीन संचालक को उन्हें भी किराया देना पड़ रहा है जिसका असर खाद्य सामग्री और गुणवत्ता पर पड़ता है।

कैंटीन में हीटर इस्तेमाल की ठेका शर्तों मे मनाही है इसके बाद भी सभी कैंटीन में इंडक्शन और बड़े-बड़े हीटर लगे हुए हैं जो सेवा शर्तों का उल्लंघन है जिससे संयंत्र को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। सेक्टर 9 में स्थित कैंटीन मे खाद्य सामग्री की क्वालिटी अत्यंत घटिया है अतः सेक्टर 9 की कैंटीन को बंद कर कॉफी हाउस में संयंत्र कर्मचारियों को सब्सिडी देकर इस्पात भवन की तर्ज पर खाद्य सामग्री दी जाए क्योंकि सेक्टर 9 में हजारों की संख्या में संयंत्र के कर्मचारी अपना इलाज कराने पहुंचते हैं और लगभग 500 से अधिक अस्पताल के कर्मचारी कार्य करते हैं। कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने कहा की बीएमएस द्वारा निरीक्षण में जो खामियों पाई गई है व कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और कैंटीन के सेवा शर्तों के विपरीत है जिसे यूनियन किसी भी शर्त पर स्वीकार नहीं करेगी।

बीएमएस की मांग है कि सभी कैंटिनो का ठेका निरस्त कर नए सिरे से ठेका आवंटित किया जाए और ऐसे कैंटीन संचालकों को प्रतिबंधित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि सिंह उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी शारदा गुप्ता विनोद उपाध्याय वशिष्ठ वर्मा सनी इप्पन उमेश मिश्रा अशोक माहोर प्रदीप पाल प्रवीण माडीँकर सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई के घड़ी चौक पर अब मिलेगा शुद्ध शीतल...

भिलाई नगर। आज घड़ी चौक सुपेला में विधायक प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह द्वारा प्याऊ घर प्रारंभ किया गया जिसका उद्घाटन भीषण गर्मी तेज धूप में...

CG के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी पर...

भिलाई। भिलाई में कांग्रेस नेता पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है। कांग्रेस नेता का नाम अमन‌दीप सोढ़ी है। जिन...

CG – पूर्व कांग्रेस विधायक के बंगले में चली...

पूर्व कांग्रेस विधायक के बंगले में चली गोली डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में गोली चलने से एक पुलिसकर्मी...

गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान! भिलाई आयुक्त के...

भिलाईनगर। नगर पालिका निगम भिलाई की टीम क्षेत्र में नियम विरुद्ध कार्य अथवा निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।...

ट्रेंडिंग