अच्छी खबर: दुर्ग बाईपास NH 53 में यातायात होगा अब और सुरक्षित, मेटल बीम क्रैश बैरियर लगाने NHAI से मिली स्वीकृति

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं यातायात विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग बाईपास में संभावित दुर्घटनाओं को कम करने के लिए उच्च तटबंध वाले स्थानों पर मेटल बीम क्रैश बैरियर स्थापित करने जिला प्रशासन द्वारा प्रस्वाव भेजा गया था, जिसे एनएचएआई द्वारा स्वीकृति मिल गई है। इसके अनुसार प्रोजेक्ट हाईवे के अंतर्गत एनएच 53 में उच्च तटबंध वाले स्थानों पर मेटल बीम क्रैश बैरियर स्थापित किया जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 15 किमी है। मेटल बीम क्रैश बैरियर लगने से वाहन चालकों के लिए आवागमन सुरक्षित होगा।

Exit mobile version