पाटन में फिर दर्दनाक हादसा: शादी से लौट रहे परिवार की कार हाइवा से टकराई…कार चला रहे युवक की ऑन द स्पॉट मौत, 8 लोग घायल

भिलाई। सड़क में खड़े होने वाले भारी वाहन दुर्घटना का कारण लगातार बनते जा रहे हैं। प्रॉपर तरीके से किनारे में लोग गाड़ी नहीं खड़ी कर रहे हैं, इसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला पाटन का है। जहां एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 1 की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल है। वहीं 2 को किसी प्रकार की चोटें नहीं आई है। सभी जामुल के रहने वाले थे।

बताया गया कि, मृतक का नाम खोमन सिन्हा है। वह जामुल का रहने वाला था। एसीसी प्लांट में काम करता था। ट्रैक्टर चलाता था और खेती-किसानी भी करता था। हादसा बीती रात तकरीबन 11 बजे के आसपास की है। गाड़ाडीह से जामगांव आर की तरफ जाने वाली सड़क मार्ग पर ग्राम पौहा के पास सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई है। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जिला अस्पताल दुर्ग में चल रहा है। बताया जा रहा है कि इको मारुति गाड़ी में सवार होकर जामुल के कुछ लोग सगाई के कार्यक्रम में गए थे।

सगाई के कार्यक्रम से वापस आते समय वह सड़क किनारे खड़ी हाईवा से टकरा गई। हाईवा से टकराने के बाद मारुति इको बीच सड़क में आ गई वही पीछे से तेजी से आ रहे बाइक भी मारुति इको से टकरा गई। बाइक में सवार दोनों युवक गंभीर है। जबकि बताया जा रहा है कि इको गाड़ी चलाने वाले चालक का मौके पर ही मौत हो गई है। वह स्टेरिंग में बुरी तरीके से फंस गया था। जिसे निकालने पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी । फिर हम दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।

शेष घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई हैं। जो कि अपने अपने घर पहुंच गए हैं ।मौके पर अभी भी पुलिस डटी हुई है शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंपने की तैयारी में हैं। वही बीती रात को ही ग्राम पंचायत करेला के सरपंच लेखनी वर्मा ने घटना को देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी साथ ही साथ 112 को फोन करके बुलाया जिससे कि घायलों को तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया । घटना की जानकारी समय पर मिलने से कुछ घायलों को जल्दी इलाज मिलने से उनको काफी राहत मिली है। वही दोनों युवक को भी समय पर अस्पताल ले जाने से दोनों अभी इलाज करा रहे हैं ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Media Ban Order Cancelled: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज पर लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेश को राज्यभर में उठे विरोध के बाद आखिरकार चिकित्सा शिक्षा विभाग...

जशपुर को मिली बड़ी सौगात: CM साय ने 3...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के दुलदुला में आयोजित कार्यक्रम में दुलदुला विकासखंड के लिए 3 करोड़ 45 हजार रुपये की...

दुर्ग में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन: सांसद बघेल...

ग्यारहवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन का आयोजन मुख्य अतिथि बघेल ने किया प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन दुर्ग। आज विश्वभर में ग्यारहवां...

भिलाई में बुजुर्ग डिजिटल अरेस्ट कर 54 लाख का...

भिलाई। देश में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। साइबर फ्रॉड कर लोगों से ठगी करने वाले बहुत शातिर...