भिलाई। भिलाई में फिर से एक सड़क हादसा हुआ है। इस बार एक्टिवा सवार युवक को अज्ञात बोलेरो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी है। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। आरोपी बोलेरो चालक मौके से भाग गया है। भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि विश्व बैंक कालोनी भिलाई 3 निवासी सागर भोई अपनी एक्टिवा से घर से निकला था।
इस दौरान ड्रीमसिटी के पास अज्ञात बोलेरो चालक ने एक्टिवा सवार को ठोकर मार दी। इसकी जानकारी पुलिस को हो पाती चालक वाहन समेत मौके से फरार हो चुका था। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। शव को पोस्ट मोर्टेम के लिए मरचुरी में रखवा दिया गया है।
भिलाई-3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जिस सड़क पर घटना हुआ है वह गौरव पथ का काम साल भर से चल रहा है। एक छोर का लगभग काम पूरा हो गया है। दूसरे छोर का काम अभी बचा हुआ है।
इस वजह से भारी वाहन की बड़ी भीड़ उम्दा सड़क पर रहती है। दो पहिया चालको को भारी वाहन साइड तक नही दिया करते है। शनिवार रात 8.30 बजे हुई घटना भी इसी का परिणाम है। फिलहाल भिलाई 3 पुलिस चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।