ट्रेन स्टॉपेज के लिए पटरी पर बैठे लोग, आंदोलन जारी: दुर्ग-रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित…कई ट्रेनों का बदला रूट, रेलवे ने जारी किया ये शेड्यूल

भिलाई। ओडिशा के ब्रजराजनगर स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह नौ बजे स्थानीय नागरिक पटरी पर बैठ गए हैं। इसकी वजह से हावड़ा-मुंबई रूट की सभी यात्री ट्रेनें व मालगाड़ी के पहिए थम गए हैं।

आंदोलन की वजह से अप एवं डाउन दिशा में चलने वाली ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों में रोका गया है। भीषण गर्मी में बीच रास्ते में ट्रेन रोकने से यात्री परेशान हो रहे हैं। ओडिशा के झारसुगुड़ा डिवीजन के ब्रजराजनगर स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय नागरिक लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं। इस पर कोई पहल नहीं होने से नाराज लोगों ने गुरुवार को रेल रोको आंदोलन का आगाज कर दिया।

सुबह करीब नौ बजे बड़ी संख्या में महिला और पुस्र्षों ने पटरीपर बैठकर धरना शुरू कर दिया है। इससे हावड़ा-मुंबई मार्ग से गुजरने वाली दर्जनभर एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा मालगाड़ियों के पहिए थम गए हैं। इधर धरने पर बैठे लोग अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

आवागमन ठप होने की वजह से सुबह आजाद हिंद एक्सप्रेस के आने के बाद से दोनों दिशा की आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्ना स्टेशन में रोका गया है।

बिलासपुर की ओर जाने वाली साउथ बिहार को संबलपुर, अप दिशा से उत्कल एवं अन्य ट्रेनों को विभिन्ना छोटे बड़े स्टेशन में रोका गया है।

ट्रेनों को रोको जाने से इसमें सवार यात्रियों को झुलसा देने वाली गर्मी में दि-त का सामना करना पड़ रहा है। वे भूखे प्यास ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे हैं।

रेलवे ने जारी किया ये शेड्यूल…
रास्ते में समाप्त की गई गाडियां :-
1) गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल को रायगढ़ स्टेशन में समाप्त किया गया तथा यात्रियों की सुविधा हेतु इस गाड़ी को रायगढ़-बिलासपुर के मध्य पैसेंजर स्पेशल बनाकर सभी स्टेशनों में ठहराव के साथ चलाया गया |
2) गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल को सम्बलपुर स्टेशन में समाप्त किया गया |

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां :-
1) गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया सरला-टीटलागढ़-रायपुर मार्ग से चलाई गई |
2) गाड़ी संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-लखोली-टीटलागढ़-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा मार्ग से चलाई गई |

3) गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड़- सम्बलपुर-टीटलागढ़-लखोली-रायपुर मार्ग से चलाई गई |

4) गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगुड़ा-टीटलागढ़-रायपुर मार्ग से चलाई गई |
5) गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगुड़ा-टीटलागढ़-रायपुर मार्ग से चलाई गई |

रास्ते में नियंत्रित की गई गाड़ियां –
1 गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद हावड़ा रायगढ़ में।
2 22169 रानी कमला पति-संतरा गाछी रायगढ़ में।
3 12261 csmt- हावड़ा दुरंतो बिलासपुर में।

4 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी उत्कल बिलासपुर से18.50 में रवाना की गई है ।
5 13287 दुर्ग-राजेन्द्र नगर भाटापारा से 18.35 में रवाना हुई है।
आंदोलन समाप्त होने के पश्चात गाड़ियों का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है।

Exit mobile version