छत्तीसगढ़ में 50 पुलिस इंस्पेक्टर का तबादला: दुर्ग से भारद्वाज, ग्वाला और मिश्रा को भेजा गया बस्तर… कुर्रे आ रहे दुर्ग; एक क्लिक में देखिये TI ट्रांसफर की पूरी लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेलबदल हुआ है। राज्य भर में 50 इंस्पेक्टर वर्ग के पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसमें अधिकतर TI यानी कि थाना प्रभारी का नाम शामिल है। दुर्ग से अंबर सिंह भारद्वाज को बीजापुर ट्रांसफर कर दिया गया है। इनके अलावा सोनल ग्वाला को दुर्ग से सुकमा भेज दिया गया है और संजीव कुमार मिश्रा को भी दुर्ग से बीजापुर ट्रांसफर किया गया है। वही जनक राम कुर्रे जशपुर जिले से दुर्ग आ रहे है।

देखिए पूरी लिस्ट :-

Exit mobile version