ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने की सीएम बघेल से मुलाकात: गणेश भगवान की प्रतिमा और स्वामी विवेकानंद की मूर्ति किये भेंट, मुख्यमंत्री बोले – सरकार आपके साथ है

भिलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 31 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रगति ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन,बीएसपी ट्रक ट्रेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और दुर्ग सीमेंट परिवहन संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को यूनियन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन के द्वारा सभी समस्याओं का निदान किया जा रहा है तथा ट्रांसपोर्टरों के द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य भी किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री से संरक्षक अंचल भाटिया एवं अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने सहयोग मांगा, इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया कि सरकार आपके साथ है निरंतर आप कार्य करते रहे। सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और गणेश चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की प्रतिमा और स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति सम्मान स्वरूप भेंट किए।

इस अवसर पर मलकीत सिंह लल्लू ,बलजिंदर सिंह, रतन कुमार पोद्दार,अरुण कुमार बैठा, पंकज सेठी,सत्येंद्र शर्मा ,गुरमुख सिंह, ,गोपी अरोरा, दिलीप साधवानी, बलजिंदर सिंह, गनी खान ,सतवीर सिंह सोनू ,सोम सिंह, जसवंत सिंह,जोगाराव, सुधीर सिंह, रिजु सिंह,अमित, बलदेव सिंह ,अनिल चौधरी, भास्कर मुदलियार, निम्मे, अभिषेक जैन ,उमेश सिंह ,आनंद सिंह, महेंद्र सिंह, गुरबीर सिंह, रूबी, भजन सिंह, मोनी , हैप्पी, तसविंदर सिंह, अमित सिंह, साधु सिंह ,शानू खान, मीडिया प्रभारी गोकुल शर्मा सहित भारी संख्या में ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे।