भिलाई के ट्रांसपोर्टर्स को BSP में नहीं मिल रहा काम: बाहरी ट्रांसपोर्टर्स को धड़ल्ले से बांटे जा रहे काम, स्थानीय व्यावसायियों ने काले कपड़े पहनकर किया प्रदर्शन

भिलाई । बीएसपी के माल परिवहन नीति में बदलाव के विरोध में स्थानीय ट्रांसपोर्ट व्यवसायी आज सड़क पर उतर आए। बीएसपी ट्रक ट्रेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बैनर तले नाराज ट्रांसपोर्टरों ने आज खुर्सीपार के नजदीक रेल मिल गेट के सामने काला दिवस मनाते हुए धरना प्रदर्शन किया। इसमें चालक व परिचालक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। बीएसपी द्वारा माल परिवहन में चालीस साल की परम्परा को तोड़ते हुए दूसरे प्रांतों के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को मौका दिए जाने का खुलकर विरोध जताया गया।
बीएसपी ट्रक ट्रेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के ट्रांसपोटर्स अपने चालकों, परिचलाकों के साथ खुर्सीपार चौक के आगे रेल मिल गेट के पास सड़क पर उतर आए हैं। बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ उन्होंने अपना मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि बीएसपी प्रबंधन में जो भी परिवहन का काम हो रहा है उसमें स्थानीय ट्रांसपोटर्स को काम नहीं मिल रहा। करीब पांच सौ से ज्यादा टांसपोटर्स और उनके जुड़े तीन हजार ड्राइवर- कंडेक्टर के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पिछले 10 दिन से वे बीएसपी प्रबंधन और उन एजेंटों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं जो लिफ्टिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीने से पांच सौ से ज्यादा टांसपोटर्स की डेढ़ हजार गाडिय़ों के चक्के थमे हुए हैं और इससे जुड़े 3 हजार परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। उन्होंने बताया कि जहां जहां पर भी स्टील प्लांट है, वहां माल परिवहन का काम स्थानीय ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को दिए जाने की परम्परा रही है। पिछले 40 साल से बीएसपी में भी यही परम्परा रही थी। लेकिन कोरोना काल में अचानक बाहर के ट्रांसपोर्टर को माल परिवहन का काम दिया जाने लगा। इससे स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा कि जब शासन स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कह रही है तो बीएसपी प्रबंधन बाहर के लोगों को काम देकर स्थानीय लोगों की उपेक्षा कर रहा है। जबकि प्लांट बनने से लेकर उसे चलाने तक में भिलाई-दुर्ग के लोगों का योगदान है। बीएसपी को 40 साल पुरानी परम्परा को तोड़ने से पहले स्थानीय लोगों के हित का ख्याल रखना चाहिए।
धरना प्रदर्शन में गोपाल खंडेलवाल गनी खान अशोक जैन अनिल चौधरी सुधीर सिंह उमेश सिंह रुद्रा दादा सतबीर सिंह गोकुल शर्मा मलकीत सिंह लल्लू गुरमुख सिंह गाबू बलजिंदर सिंह दिलीप खाटवानी अमित सिंह महेन्द्र सिंह पप्पी शाहनवाज कुरैशी संदीप सिंह सत्येंद्र शर्मा सोनू सिंह कुंदन सिंह रिंकू सिंह गुरबीर सिंह जोगा राव हैप्पी सिंह मोनी सिंह आनंद सिंह अभिषेक जैन सोम सिंह आदि उपस्थित थे

Exit mobile version