रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेलयात्रियों के लिए बुरी खबर है। प्रदेश से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को एक बार फिर कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे ने बताया कि ट्रेनों की गति और सिस्टम को दुरुस्त करने का काम चल रहा है, जिसके लिए ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम इंस्टॉल किए जा रहे हैं। इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होते ही ट्रेनें नियमित रुप से चलने लगेंगी।
रायपुर 24 नवंबर 2023 छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को एक बार फिर कैंसिल कर दिया गया है। ट्रेनें रद्द होने से मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना नए साल पर करना पड़ेगा। रेलवे ने बताया कि ट्रेनों की गति और सिस्टम को दुरुस्त करने का काम चल रहा है, जिसके लिए ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम इंस्टॉल किए जा रहे हैं। इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होते ही ट्रेनें नियमित रुप से चलने लगेंगी।
छत्तीसगढ़, हमसफर, गोंडवाना समेत कई ट्रेनें 3 से 20 दिन तक रद्द
- अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल 11, 18 एवं 25 जनवरी।
- निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी।
- दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस 23 एवं 30 जनवरी।
- शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्स. 25 जनवरी एवं 01 फरवरी।
- विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 09, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 एवं 31 जनवरी 2024, 1, 3, 4 फरवरी।
- निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29 एवं 30 जनवरी 2024, 1, 2, 3, 5, 6 फरवरी।
- सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस 11 जनवरी से 05 फरवरी।
- फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस 12 जनवरी से 06 फरवरी।
- कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्स. 21 जनवरी से 04 फरवरी।
- अमृतसर-कोरबा छग एक्स.21, 24, 27, 28, 31 जनवरी से 3,4,7 फरवरी।
- विशाखापटनम-अमृतसर 19, 20, 23, 26, 27, 30 जनवरी, 02, 3 फरवरी।
- अमृतसर-विशाखापटनम 21, 24, 27, 28, 31 जनवरी, 03, 04, 7 फरवरी।
- दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस 24 एवं 31 जनवरी।
- शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्स. 25 जनवरी एवं 01 फरवरी।
- दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 26 एवं 30 जनवरी एवं 02 फरवरी।
- निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 27, 31 जनवरी एवं 03 फरवरी।
- रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस 24, 25, 26, 27, 29, 31 जनवरी एवं 01, 02, 03, 05, 07 फरवरी।
- निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30, 31 जनवरी एवं 01, 03, 05 फरवरी।