भिलाई। कुछ दिन पहले दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा से लगातार 2 बार से विधायक रहे विद्यारतन भसीन का निधन हुआ। जिसके लिए आज 8 जुलाई को वार्ड नंबर 32 बैकुंठ धाम में बैकुंठ धाम समिति संस्थापक राजेंद्र सिंह अरोड़ा के नेतृत्व में विद्या रतन भसीन को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया। आज के कार्यक्रम में उपस्थित स्वर्गीय विद्या रतन भसीन की पुत्री दिव्या भसीन विशेष रूप से उपस्थित थी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहू समाज के युवा शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोला साहू ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया एवं कहां की भसीन जी जब भी जरूरत पड़ी हमेशा सबके साथ खड़े रहे एवं जिस चीज की जरूरत पड़ी भवन हो या सड़क कभी उन्होंने निराश नहीं किया। कार्यक्रम में उपस्थित पार्षद प्रियंका साहू , पूर्व पार्षद रिंकू प्रसाद, आरती सोनवानी, भाजपा नेता त्रिलोचन सिंह, त्रिलोकी नाथ पांडे, राजेश प्रसाद,बंटी सिंह,रजत ओझा, सुरेंदर सुरेंद्र, जस्सू सिंह, मन्मथ कुमार,एवं समस्त मोहल्ले वासी ने श्रद्धांजलि दी।