दुर्ग। छत्तीसगढ़ के VVIP जिले दुर्ग में अवैध शराब के काला धंधे का बड़ा खुलासा हुआ है। यहाँ पम्मा नाम के आरोपी के द्वारा दो- ढाई साल से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से शराब की तस्करी करवाई जा रही थी। इस मामले से पर्दा तब उठा जब जिले के धमधा पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा। आरोपियों के कबूल नामे ने पुलिस को चौंका कर रख दिया। आइये पांइट्स में जानते है पूरी कहानी :-

- आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा, पम्मा जिले से अब तक 250 ट्रक अवैध शराब तस्करी
- भिलाई में रहने वाला पम्मा सरदार पुलिस के आँखों में धूल झोंक कर MP से अवैध शराब काला धंधा
- धमधा पुलिस ने अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा तब हुआ मामले का खुलासा
- जब्त किए गए ट्रक में 30 लाख रुपए की MP मेड गोवा शराब की 550 पेटी लोड थी
- ट्रक चालक ने बताया कि शराब की डिलिवरी वह पम्मा सरदार को करने वाला था

- पूछताछ में हुआ खुलासा- पम्मा सरदार पिछले दो सालों में 250 ट्रक अवैध शराब मंगा चुका है
- दुर्ग पुलिस ने इस मामले में दशरथ सिंह मीणा (45 साल) निवासी गीता कालोनी चंद्रवती गंज वार्ड 10 इंदौर
- विनोद पटेल (42 साल) निवासी जीएस नंबर 859, वार्ड नंबर 8 हाउसिंग बोर्ड कोहका को गिरफ्तार किया है
- आरोपी दशरथ मीणा ने बताया कि वह पिछले दो सालों से एमपी और महाराष्ट्र से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में सप्लाई करने का काम करता था
- अबतक तक़रीबन 75 करोड़ रुपए की अवैध शराब की हो चुकी है तस्करी

- बुधवार-गुरुवार की दरमियान की रात धमधा रोड से मध्य प्रदेश की शराब लोड करके दो ट्रक गुजर रही थी
- पुलिस ने दोनों ट्रक का पीछा किया, लेकिन ट्रक नं MH 40 QY 9189 पुलिस की पकड़ से भाग निकली 3 आरोपी भी फरार
- पुलिस ने एक 12 चक्का ट्रक CG 07 BW 3630, टाटा सफारी CG 07 AD 7600 और कार MP 09 WF 2516 को जब्त किया है
- पुलिस , RTO और आबकारी टीम की ये बड़ी असफलता बताई जा रही है

- मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ बॉर्डर में कई चेक पोस्ट पढ़ते है
- वहां आरटीओ, पुलिस और आबकारी विभाग की तैनाती होती है
- ऐसे में पिछले दो सालों से कैसे चेकिंग में एक भी अवैध शराब से भरी ट्रक ट्रेस नहीं किया गया
- दुर्ग SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने इस सवाल पर कहा- मामले की जाँच की जाएगी
ये खबर भी पढ़े :-



