वाराणसी: उत्तर प्रदेश में आए दिन प्रेम को लेकर मामले सामने आते रहते है। जिसमें हर मामले में एक अलग ही कहानी होती है। ऐसा ही कुछ वाराणसी जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। युवती से पहले प्रेम किया और उसके बाद दोनों मुंबई भाग गए। लेकिन जब दोनों अपने गांव लौटे तो पंचायत होने के बाद वह प्रेमिका से मांफी मांगने लगा।
इसी से नाराज होकर युवती ने सबके सामने चप्पलों से पिटाई कर दी। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने युवती को किसी तरह से रोका। इश्क में धोखा खाने के बाद से युवती काफी नाराज थी। इसी वजह से उसने ऐसी हरकत को अंजाम दिया।
दूर की साली से जीजा को हुआ इश्क
जानकारी के अनुसार वाराणसी के मिर्जामुराद में लालपुर चट्टी में भरी पंचायत में साली ने प्रेमी जीजा को चप्पल से पीटा। लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया और युवती को अलग किया।
दरअसल भदोही स्थित चौरी थाना के अंतर्गत एक गांव निवासी दो बच्चों के पिता का अपनी दूर की रिश्ते में लगने वाली साली से इश्क हो गया। उसके बाद दोनों घर से मुंबई भाग गए। लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों लौटे तो पंचायत बैठी तो पत्नी और दो बच्चों के सामने युवक ने अपनी गलती मानते हुए प्रेमिका से माफी मांगी।
साली ने जीजा पर लगाए गंभीर आरोप
प्रेम में धोखा खाने से नाराज प्रेमिका ने भरी पंचायत में जीजा की चप्पल से पिटाई कर दी। प्रेमिका का आरोप रहा कि जीजा शादी करने का झांसा देता रहा। युवती कपसेठी थाना अंतर्गत एक गांव निवासी प्रेमिका का आरोप है कि जीजा ने मुंबई रहने के दौरान पैसे भी लिए हैं। जिसके बाद पंचायत में फैसला हुआ कि युवती से लिए गए पैसे उसकी शादी में खर्च किया जाए। दूसरी ओर पुलिस के अनुसार किसी तरह की कोई तहरीर या कोई शिकायत नहीं आई है। इस घटना की इलाके में खूब चर्चा हो रही है।