छत्तीसगढ़ की राज्यपाल का ट्वीटर हैंडल हुआ हैक: हैकर्स ने किया क्रिप्टो को लेकर ट्वीट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल का आफिशियल ट्वीटर हैंडल हैक हो गया। हालांकि कुछ देर हैकरो के कब्जे में रहने के बाद फिर से उसे रिस्टोर कर लिया गया है। आज सुबह जैसे ही लोगों ने राज्यपाल का आफिशियल ट्वीटर हैंडल को देखा, उसमें क्रिप्टो कैरेंसी लेकर ट्वीट मिले।

राज्यपाल के ट्विटर से किप्टो को लेकर ट्ववीट किया गया, जिसे एलन मस्क के ट्ववीट को टैग किया गया था। राजभवन इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की भी तैयारी कर रहा है।

गुरुवार को ट्वीटर पर अमेरिकी-कनाडाई कारोबारी एलन मस्क ने एक पोस्ट डाली। उसमें उन्होंने लिखा, क्रिप्टोकरेंसी कई स्तरों पर एक अच्छा विचार है और हमें विश्वास है कि इसका भविष्य आशाजनक है। em4crypt.com का लिंक डालते हुए उस पोस्ट में कहा गया था आओ सब मिलकर इसका समर्थन करें

इस पोस्ट को टैग करते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के आधिकारिक हैंडल से एक जवाब पोस्ट हुआ। लिखा था, यह एक बड़ा समाचार है। उसके बाद अगले आधे घंटे तक 15 और बार यही वाक्य घुमा-फिरा कर लिखा गया। बाद में लिखा गया कि यह एक बड़ा दिन है! बाद में जांच के बाद पता चला की राज्यपाल का आफिशियल ट्वीटर हैंडल हैक हुआ है।

उसके बाद सोशल मीडिया प्रबंधन की तकनीकी टीम ने एकाउंट को रिकवर किया और पासवर्ड बदल दिया। संदिग्ध हैकर की ओर से किए गए सभी संदेशों को भी मिटा दिया गया। हालांकि राजभवन के सूत्रों के मुताबिक अब राजभवन के इस आफिशियल ट्ववीटर हैडल को रिस्टोर कर लिया गया है।

Exit mobile version