आरोपियों के हौसले बुलंद! दुर्ग के अमलेश्वर में लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार… शराब लेकर लौट रहे व्यक्ति पर लूटेरों ने दिन दहाड़े कैंची से किया था हमला

दुर्ग। दुर्ग के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में हुई एक लूटपाट की घटना में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। यह घटना 27 मई 2025 को हुई थी, जब मोहित कोल और उनके छोटे भाई रोहित कोल शराब लेकर घर लौट रहे थे। भाठागांव के पास उनकी मोटरसाइकिल का चेन टूट गया, जिसके बाद मोहित वहीं बैठ गए और रोहित घर चले गए।

करीब दोपहर 2:15 बजे एक लाल-काले रंग की स्कूटी में तीन युवक आए। दो युवक स्कूटी से उतरे और मोहित से इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल लूटने लगे। विरोध करने पर एक युवक ने पीछे से मोहित का हाथ पकड़ लिया और दूसरे युवक ने धारदार हथियार से हमला किया। आखिरकार, आरोपियों ने मोबाइल और 2000 रुपये लूट लिए और स्कूटी में बैठकर फरार हो गए।

मोहित कोल को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान की और दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में नोहर लाल सोनकर उर्फ नितीन (उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम मुडरा, थाना मुजगहन, रायपुर) और राजू सिन्हा उर्फ बाबू सिन्हा (उम्र 23 वर्ष, निवासी शीतला चौक, भाठागांव, रायपुर) शामिल हैं। एक अन्य आरोपी चंदू ध्रुव फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

इस सफलता में एसडीओपी पाटन, थाना प्रभारी अमलेश्वर उनि रामनारायण सिंह ध्रुव और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में आरक्षक कुलेश्वर साहू, गौकरण बघेल, अजय सिंह और हसन अली शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 397, 411 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयासरत है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दंतेवाड़ा में शुरू हो रही कोल्ड स्टोरेज की बड़ी...

रायपुर। दंतेवाड़ा जिले में खेती और जंगल से मिलने वाली उपज को लंबे समय तक सुरक्षित रखने और किसानों को उनकी मेहनत का पूरा...

CG Police Transfer: बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले…...

CG Police Transfer रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश...

CG Monsoon Session: 14 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। 14 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक चलने वाला यह मानसून सत्र सिर्फ पाँच बैठकों का होगा,...

लूटपाट कर उगाही करने के आरोप में 7 आरोपियों...

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में एक कीटनाशक दवा दुकान में घुसकर लूटपाट और उगाही करने वाले 7 आरोपियों...

ट्रेंडिंग