रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार 4 नवंबर को रायपुर के थाना गंज क्षेत्र में केन्द्रीय जेल के पास मोटर सायकल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने साहिल नामक व्यक्ति पर कट्टे से फायरिंग की और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना गंज में अपराध दर्ज किया गया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 10 विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने रायपुर और दुर्ग जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट और नाकेबंदी की व्यवस्था की। आरोपी रायपुर से बाहर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने नंदनवन के पास घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (उम्र 25 साल), निवासी मौदहापारा, रायपुर
- शाहरूख** (उम्र 19 साल), पिता मोहम्मद आरिफ, निवासी मौदहापारा, रायपुर
इसके अलावा एक अन्य आरोपी हीरा छुरा फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस आरोपियों से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी रखे हुए है।


