CG – दो बच्चों की मौत: हाथियों का दल घुसा घर में… परिवार पर किया हमला… 5 लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान, 2 बच्चों को हाथियों ने पटक पटककर मार डाला

CG

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पर हाथी ने दो बच्चों की जान ले ली है। मामला सूरजपुर के रामानुजनगर इलाके का है। बताया जा रहा है कि के रात करीब 1 सोते समय हाथियों का दल झोपड़ी में घुस गया। पति-पत्नी और 3 बच्चों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन दो बच्चे नहीं निकल सके। जिन्हें हाथियों ने रौंद दिया।

जानकारी के मुताबिक बिखू पंडो अपनी पत्नी और 5 बच्चे के साथ झोपड़ी में सो रहा था। हाथियों का दल अचानक झोपड़ी के पास पहुंचकर तोड़ने लगा। पति-पत्नी और तीन बच्चे भाग गए, लेकिन बिसू पंडो (11) और काजल (5) गहरी नींद में थे। इसलिए भागने में देरी हो गई। हाथियों ने उन्हें पटककर मार डाला। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

Exit mobile version