भिलाई। भिलाई के कोसा नगर में दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन हुआ। राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति कोसा नगर भिलाई के अध्यक्ष जय प्रकाश यादव द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शानदार 18 वर्ष के उपलक्ष्य में दो दिवसीय श्री कष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजक जय प्रकाश यादव ने कहा, हमारी सेवा समिति द्वारा धार्मिक ,सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने हेतु प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है। जिसमें कला, साहित्य, पत्रक़ारिता के क्षेत्र में विभूतियों का “छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान” किया गया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में यादव ने कहा तीनों लोकों के कष्ट हरने वाले श्रीकृष्ण के अनिष्ट हरण का काम गाय करती है। रामायण, महाभारत, भगवद् गीता में भी गाय का किसी न किसी रूप में उल्लेख मिलता है। गाय, भगवान श्री कृष्ण को अतिप्रिय है। गौ पृथ्वी का प्रतीक है। गौ पूजन भी किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बताया दिनांक 7 सितंबर 2023 को दोपहर 12:00 बजे पूजा थाली एवं रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता साहू,द्वितीय क़ुमक़ुम तृतीय शिवानी सांत्वना पुरस्कार ऋषिका, ख़ुशी यादव, पल्लवी को प्राप्त हुआ।

आगे शाम 7 बजे शंकर भोला भंडारी के गायक मास्टर सुनील सीहोरे एवं टीम द्वारा भव्य भजन संध्या एवं बाल लिलाओं की झांकी कार्यक्रम रात्रि 2 बजे तक राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण संस्कृतिक भवन मंच में किया गया। रात्रि 12:00 बजे सुमधुर गीतों के साथ आचार्य कान्हा महाराज ,पंडित दानी प्रसाद शर्मा द्वारा प्रकट उत्सव शिवाकाशी की भव्य आतिशबाजी एवं छप्पन भोग मोहन भोग महाप्रसाद वितरण के साथ धूमधाम से मनाया गया।

अगले दिनांक 8 सितंबर 2023 को शाम 5:00 बजे दही लूट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजयी गोविंदाओ को पुरस्कृत किया गया। शाम 7:00 बजे लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग अर्जुंदा की प्रस्तुति छालीवुड के मशहूर कलाकारों के गरिमामयी उपस्थिति में की गयी। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के भीष्म पितामह मोहन सुंदरानी जी ,महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित पंडवानी गायिका उषा बारले, अभिनेत्री जागेश्वरी मेश्राम, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार शिव गवलानी,कलाकार अलीम बंशी,गोल्डन सिंह,ज्योति सोनी,निधि चंद्राकर,सुमन चेलक,शालिनी विश्वकर्मा सहित अन्य मशहूर कलाकार उपस्थित रहे।

समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव के द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक भास्कर के प्रतिनिधि युवराज पाण्डेय, हरिभूमि के ब्यूरो प्रमुख आलोक तिवारी, पत्रिका के क्षेत्रीय सम्पादक देवेंद्र गोस्वामी, भिलाई टाइम्स के प्रमुख यशवंत साहू, राष्ट्रबोध के प्रमुख पवन केसवानी, तीरंदाज़ के प्रमुख मयंक चतुर्वेदी अन्य को पत्रक़ारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में संरक्षक रामकुमार यादव, उपाध्यक्ष रोहित यादव, उमेंन्द यादव, महामंत्री राजेश झाला यादव, कोषाध्यक्ष कमल नारायण यदु, संरक्षक अनिल डागा, अशोक सेठ, कथूरिया, अप्पराव, कोटेश्वर राव, एस राजन, मनीराम यादव, दीपक बंजारे, भूपेश द्विवेदी, दुर्गेश चौधरी, सुभांश पंडित, दुर्गा यादव, कमला देवी, कुंती कोठारी, लक्ष्मी, ललिता पिल्ले, मीना शुक्ला, सत्यपाल पासवान, राम, शिवानंद सहित अन्य उपस्थित थे।


