छत्तीसगढ़ में दो नशे के सौदागर गिरफ्तार: रायपुर एयरपोर्ट में इंदौर की NCB टीम ने पकड़ा…एक लड़का और एक लड़की अरेस्ट; इतना ग्राम ड्रग्स जब्त…

छत्तीसगढ़ में दो ड्रग्स पेडलर गिरफ्तार: रायपुर एयरपोर्ट में NCB ने पकड़ा… इंदौर से ट्रैक कर रही थी टीम नीचे जानिए पूरा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर से आई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने रायपुर में नशीला मॉर्फिन पाउडर के साथ 2 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार संदीप चंद्राकर और दीप्ति रानी भारद्वाज को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों के पास से 4 ग्राम मॉर्फिन पाउडर जब्त कर लिया गया है।

गौरतलब है की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम इंदौर से ही दोनों आरोपियों को ट्रैक कर रही थी। दोनों आरोपी ड्रग्स को डाक के जरिये गोवा भेज रहे थे। NCB की टीम ने दोनों आरोपियों को रायपुर के देवेंद्र नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

Exit mobile version