CG में जिंदा जले दो दोस्त : भिड़ंत के बाद कार के ऊपर पलटा ट्रक, फ्यूल टैंक फटने से दोनों वाहनों में लगी आग

कोरबा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 पर कोरबा जिले के लमना के पास कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बेकाबू ट्रक कार के ही ऊपर पलट गई। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग लगने से कार सवार दो युवक जिंदा जल गए। यह घटना बांगो थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार दोपहर करीब 3 से 3.15 बजे के बीच हुआ। अंबिकापुर निवासी शिवम सिंह (25 साल) और पेट्रोल पंप के संचालक विकास भगत (26 साल) कोरबा से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार लमना के पास ट्रेलर को ओवरटेक कर आगे बढ़ी और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद ड्राइवर ने कार को दाएं की तरफ मोड़ दिया और कार सड़क के नीचे उतर गई, लेकिन ट्रक भी कार के ऊपर ही पलट गया। हादसे में किसी एक वाहन का फ्यूल टैंक फट गया, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रक के नीचे दबे कार सवार युवक शिवम सिंह और विकास भगत जिंदा जल गए।

डायल-112 की टीम और आसपास के लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग और भड़क गई। फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल ट्रक के चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया।

कोरबा से लौट रहे थे दोनों दोस्त

हादसे में मारे गए शिवम सिंह और विकास भगत दोनों दोस्त थे। विकास भगत का चठिरमा में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है। पंप के सिलसिले में ही वे शिवम सिंह की कार से​​​​​​​ कोरबा इंडियन ऑयल के डिपो आए थे। दोपहर में दोनों वापस आ रहे थे तभी यह हादसा हो गया। हादसे की खबर से पूरा परिवार सदमे में है। अंबिकापुर से उनके परिजन और दोस्त भी घटना स्थल पहुंच गए हैं।

Exit mobile version