CG – एक बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ी दो प्रेमिका, VIDEO हुआ वायरल: कॉलेज के पास सड़क किनारे एक-दूसरे के बाल खींचे, थप्पड़ भी बरसाए, देखिए वीडियो

एक बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ी दो प्रेमिका, VIDEO हुआ वायरल

डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के पीजी कॉलेज के पास दो लड़कियों में जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि, बॉयफ्रेंड को लेकर दोनों में मारपीट हुई है। इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पीजी कॉलेज के पास सड़क किनारे कुछ लड़कियां खड़ी थीं। अचानक से उनमें से 2 लड़कियों के बीच आपस में मारपीट शुरू हो गई। एक लड़की ने दूसरी के बाल पकड़कर खींचते हुए कहा कि, वह मेरा बॉयफ्रेंड है। इसके बाद थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।

एक लड़की दूसरी के बाल पकड़कर लगातार खींचे जा रही थी। उसकी टी-शर्ट खींच रही थी। इस बीच दो लड़कियां और वहां मौजूद एक लड़का उन्हें छुड़ाने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसके बाद भी वे नहीं मानतीं। लड़कियों को मारपीट करता देख वहां लोगों की भीड़ लग जाती है।

लोग उन्हें लड़ता हुआ देखते रहते हैं, लेकिन कोई छुड़ाने आगे नहीं आया। काफी देर हंगामा चलता रहा, फिर लड़कियां वहां से चली गईं। दोनों पक्षों की ओर से किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया है। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि अभी तक पुलिस के पास मारपीट को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है।

लड़कियों के भिड़ने का वीडियो मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया गया है कि एक लड़की ने एक लड़के के साथ घूमते हुए कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। इसे देखकर दूसरी लड़की आक्रोशित हो गई। दोपहर में दोनों पीजी कॉलेज के पास मिलीं, तो उनमें मारपीट हुई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई निगम में अनियमितता को लेकर नेता प्रतिपक्ष और...

भिलाई। नगर पालिका निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में पार्षदों ने छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से...

तीजा-पोरा पर सजा CM हाउस: पारंपरिक नंदिया-बइला और खिलौनों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा हरेली पर्व मनाने के बाद अब विष्णु भैया का घर यानी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मुख्यमंत्री निवास तीजा-पोरा...

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगा मदद: डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय के स्टूडेंट्स को CGPSC और...

भिलाई। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 के इतिहास विभाग के कमुन वर्मा के द्वारा गुरुवार को छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा एवं व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, द्वारा आयोजित चयन व प्रतियोगी  परीक्षाओं कीतैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के विषय विशेषज्ञ के माध्यम से 60 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण काशुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रीना मजूमदार के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने  छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्होंने आगामी विभिन्न परीक्षाओ के लिएअग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की । इस प्रशिक्षण के समन्वयक कमुन वर्मा ने बताया की छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली विभिन्नप्रतियोगी परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ से लगभग 50प्रतिशत प्रश्न आते है अतः इसका अध्यायवार विस्तार से अध्ययन करना चाहिएइसकार्यक्रम में उपस्थित  वरिष्ठ प्राध्यापक रेणु वर्मा ने छात्र -छात्रों को बताया कि पूर्व में इतिहास विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क  कोचिंग से स्टूडेंट्स लाभान्वित हुए है  इस कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के श्रीमती वर्षा सूर्यवंशी द्वारा किया गया।

पोस्टमार्टम हाउस में मुर्दों के बीच अय्याशी: मुर्दाघर में...

डेस्क। पोस्टमॉर्टम हाउस (Postmortem House)। नाम सुनकर ही डर लगने लगता है। किसी भी आम इंसान से अगर कहो कि वो पोस्टमॉर्टम हाउस में...

ट्रेंडिंग