भिलाई में पुलिस कांस्टेबल को जान से मारने की कोशिश मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार; एक पहले हो चूका है अरेस्ट… एक की तलाश जारी; ड्यूटी के दौरान कार से…

भिलाई। VVIP जिले दुर्ग के भिलाई में पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरहसल मामले का 16 जनवरी 2023 को थाना वैशाली नगर में पोस्टेड आरक्षक भागवत साहू को अम्बेडकर चौक में वाहन चेकिंग ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान अज्ञात कार चालक द्वारा जान से मारने की नियत से जानबुझ कर आरक्षक को ठोकर मारकर भागवत प्रसाद साहू के ऊपर वाहन को चढ़ा दिया जिससे उसके पैर में फैक्चर हो गया।

आरक्षक भागवत साहू उपचार हेतु 2 माह बी.एम शाह हास्पिटल में भर्ती था। आरक्षक भागवत साहू की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 13/2023 धारा 186,353, 333,279,337,338, 325, 307, 34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर फरार आरोपियों की पतासाजी के दौरान प्रकरण में आरोपी विक्की साहनी उर्फ चटाई को पूर्व में गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया था।

शेष फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा एवं एडिशनल पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग के निर्देशन में थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा टीम गठित कर आरोपी (1) मुकेश चौहान पिता सुरेन्द्र चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी लक्ष्मी नगर वार्ड न 04 थाना सुपेला (02) विकास खण्डारे पिता स्व. गणेश खण्डारे उम्र 26 वर्ष निवासी चिंगरी पारा नेहरू भवन रोड सुपेला को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी की पतासाजी जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 1389 राजु सिंह, आरक्षक 119 अजय गहलोत, आरक्षक 344 विरेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version