दुर्ग में दो रेयर ऑफ द रेयरेस्ट मेडिकल केस: एक के राइट फूट में थी 7 उंगलियां… महिला के दायी ओर धड़क रहा था दिल; दोनों का ऑपरेशन सफल

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो रेयर ऑफ द रेयरेस्ट मेडिकल केस मिले है। जिले में एक व्यक्ति के पैर में 7 उंगलियां थी। जिसे डॉक्टर्स की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन कर के 5 किया गया। वहीं दूसरे केस में महिला का दिल बायीं ओर न होकर दायीं ओर धड़क रहा था। दोनों मामलों में सफल ऑपेरशन किया गया।

राइट फूट में 7 उंगलियां थी
दुर्ग जिला अस्पताल में दो अलग-अलग हाई रिस्क केसेस का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। पहला मरीज आदित्य प्रसाद (सात वर्ष) जो कि आदित्य नगर दुर्ग का रहने वाला है। उनके राइट फूट में सात उंगलियां थी जो कि बहुत ही रेयर होती हैं। सामान्यतः पॉलिडेक्टाइल के केसेस में 6 उंगलियां पाई जाती हैं लेकिन इस केस में 7 उंगलियां थी, जिससे उसे चलने में समस्या, जूते या चप्पल नहीं पहन पाना एवं हमेशा दर्द की शिकायत रहना इत्यादि समस्याएं थी। इसलिए ऑपरेशन करना बहुत जरूरी था। इस ऑपरेशन को करने वाले सर्जन डॉ. अखिलेश यादव, एनेस्थीसिया देने वाले डॉ. बंसत चौरसिया, स्टॉफ नर्स सिबेन, रमेंश एवं मयूरी ने अहम भूमिका निभाई।

दिव्या का दिल बायीं ओर
वहीं एक 21 वर्ष की दिव्या कुमारी जो कि उमरपोटी की रहने वाली हैं उनका भी आज सफल ऑपरेशन किया गया। पेशेंट दिव्या के दोनो स्तन मैं गांठ होने की वजह से अस्पताल आई और फिर जांच में पता चला कि दिव्या का दिल बायीं ओर न होकर दायीं ओर है। कार्डियोलॉजिस्ट की राय लेने के बाद सावधानी रखते हुए सर्जन डॉ. सरिता मिंज के द्वारा ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। जिसके पश्चात् सर्जन डॉ. सरिता मिंज, एनेस्थीसिया देने वाले डॉ. बंसत चौरसिया एवं नर्सिंग स्टाफ शीनी चेरियन की मद्द से सफल ऑपरेशन किया गया। दोनो ही मरीज ऑपरेशन के बाद स्वस्थ हैं। यह पहला ऐसा मौका है जब दो हाई रिस्क केसेस एक साथ जिला चिकित्सालय में सफलता पूर्वक किए गए। सीएमएचओ डॉ. जे.पी मेश्राम ने हास्पिटल टीम को बधाई दी हैं। सिविल सर्जन डॉ. शर्मा ने भी टीम की प्रशंसा की।

सफलता के लिए बधाई
इस सफलता के लिए जीवन दीप समिति के पदाधिकारियों दिलीप ठाकुर, दुष्यंत देवांगन, प्रशांत डोंगावकर तथा राहुल शर्मा ने पूरी टीम को बधाई दी है और अपेक्षा की है कि भविष्य में भी इसी तरह की जटिल बीमारियों का जिला अस्पताल में ही सफलता पूर्वक इलाज हो सके।