छत्तीसगढ़ में शर्मसार करने वाली दो घटना: अलग-अलग मामलों में 5 और ढाई साल की बच्ची से रेप… दोस्त और रिश्तेदार ही निकले हैवान; पुलिस ने चंद घंटो में दोनों आरोपियों को दबोचा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म के केस सामने आए है। जशपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को सूचना के चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। एक मामला चौकी करडेगा, थाना तपकरा और दूसरा मामला थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत का है। चौकी करडेगा क्षेत्रांतर्गत मामले में एक पांच वर्षीय बालिका के साथ और वहीं थाना बगीचा के मामले में ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। दोनों ही मामले में परिजनों के पूर्व परिचित ही आरोपी है। शराब के नशे में दिए घटना को अंजाम आरोपियों के विरुद्ध क्रमशः चौकी करडेगा में बी एन एस की धारा 65(2), व 4(2), 6 पॉस्को एक्ट व थाना बगीचा में बी एन एस 64(2)(एफ),65(2) व 4,6 पॉस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। चौकी करडेगा के मामले में आरोपी का नाम:-अंकित कुजूर, उम्र 24 वर्ष और बगीचा क्षेत्रांतर्गत मामले में आरोपी का नाम:-कपिल सोनी, उम्र 43वर्ष है। ये दोनों मामले समाज को आइना दिखाने वाला है। परिजन के परिचित ने ही शराब के नशे में मासूम बच्चियों को अपने हवस का शिकार बनाया।

पुलिस के अनुसार, जशपुर पुलिस महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है,। जशपुर पुलिस के द्वारा थाना बगीचा व चौकी करडेगा(थाना तपकरा) क्षेत्रांतर्गत दो मामलों जिसमें की आरोपियों के द्वारा ढाई साल व पांच साल की मासूम बच्चीयों को अपनी हवस का शिकार बनाया गया था, को त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। चौकी करडेगा क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.06.25 को एक प्रार्थीया ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह घर गृहस्थी का काम करती है, उसकी चार बेटियां हैं, दिनांक 14.06.25 को आरोपी अंकित कुजूर उम्र 25 वर्ष, रात्रि करीबन सात बजे के आसपास अपने साथियों के साथ प्रार्थिया के घर में आया, व साथियों के साथ मिलकर शराब पिया, अत्यधिक नशे में होने से आरोपी प्रार्थिया के घर में ही सो गया था, रात्रि प्रार्थिया व उसका पति, पड़ोस में हो रही शादी को देखने अपने छत में गए, इसी दौरान प्रार्थिया की एक बच्ची की रोने की आवाज आने पर प्रार्थिया छत से नीचे आ कर देखी तो, पाया कि आरोपी अंकित कुजूर, उसकी पांच वर्षीय नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था, जिस पर प्रार्थिया के द्वारा आरोपी अंकित की लात मारकर, हटाते हुए चिल्लाने पर प्रार्थिया का पति छत से नीचे आया, इसी दौरान आरोपी घर से निकल कर भाग गया। रिपोर्ट पर चौकी करडेगा में आरोपी अंकित के विरुद्ध बी एन एस की धारा 65(2), व 4(2), 6 पॉस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। साथ ही पीड़ित बच्ची का डॉक्टर से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है।विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अंकित कुजूर, उम्र 25 को हिरासत में ले लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।

थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना बगीचा क्षेत्र के एक प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की निकट रिश्तेदारी, आरोपी कपिल सोनी के साथ में है,आरोपी कपिल के द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान प्रार्थी को अपने घर में बुलाने पर, प्रार्थी अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर स्कूटी से, आरोपी कपिल सोनी के घर गया, वहां प्रार्थी के मां बाप भी, आरोपी कपिल के घर आए हुए थे, इस दौरान आरोपी कपिल सोनी व प्रार्थी ने साथ में कपिल सोनी के घर में ही मिलकर शराब का सेवन भी किया, प्रार्थी को बाथरूम, आने पर वह अपनी डेढ़ साल की बेटी को, कपिल सोनी के हाथ में सौंपते हुए, टॉयलेट हेतु, गया, टॉयलेट से वापस आने पर देखा कि उसकी बच्ची प्रार्थी की मां की गोद में है। उसके पेशाब की जगह से खून निकल रहा था, जब प्रार्थी ने उक्त संबंध में आरोपी कपिल सोनी से पूछा तो उसने बताया कि गोदी के दौरान उसकी बेटी गिर गई थी, और रोने लगी थी, इसलिए वह प्रार्थी की बेटी को, प्रार्थी की मां को सौंप दिया था,। जिस पर प्रार्थी के द्वारा अपने बेटी लेकर वापस अपने घर लेकर जांच करने पर पाया कि उसकी बेटी की गुप्तांग से खून बह रहा है, प्रार्थी को शक है कि कपिल सोनी के द्वारा, उसकी बेटी के साथ गलत काम किया गया है।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर थाना बगीचा में आरोपी कपिल सोनी के विरुद्ध दुष्कर्म के लिए बी एन एस 64(2)(एफ),65(2) व 4,6 पॉस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध जांच विवेचना में लिया गया, व पीड़ित बच्ची का डॉक्टर से स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए, मुलाहिजा कराया गया है व त्वरीय कार्यवाही करते हुए आरोपी कपिल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों संबंधी अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, दो बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में, आरोपियों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चों से संबंधित अपराध में संलिप्त किसी को बख्शा नहीं जावेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना पड़ा...

अंबिकापुर। एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक...

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम...

आशीर्वादम फाउंडेशन का सराहनीय कार्य, 2 हजार लोगों को...

भिलाई। आशीर्वादम् फाउंडेशन ने एक नई सोच *एक दान सर्व कल्याण के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए मुफ्त में भर पेट खाने का...

दुर्ग में मदनवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…...

भिलाई। 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनके...