दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकराए, हादसा इतना भयानक की एक की मौके पर ही चली गई जान
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर आ रहीं है। यहां तेज रफ़्तार बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई है। हादसा इतना जबरदस्त था की एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया और तीनों घायल को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि, अब तक मृतक की पहचान नही हुई है। मामला सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना डोटोपार बायपास रोड की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैै।