जामुल, भिलाई। मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को पुरे दुनिया में अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में उदय महाविद्यालय ने एक पहल की जिसके तहत बालिकाओं को सुरक्षा के महत्व पर शिक्षित करने के लिए बी.एड छात्र प्राध्यापकों द्वारा शासकीय नविन शाला घासीदास नगर, शंकर नगर छावनी, श्रमिक नगर छावनी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड नाटकों के माध्यम से गुड टच बैड टच विषय पर जानकारी दी गयी एवं विभिन्न आवश्यक हेल्प लाइन नम्बरों से बालिकाओं को अवगत कराया गया।

देखिए Video :

कार्यक्रम को क्रिएटिव करते अकादमी की सहभागिता में अकादमी की सेल्फ डिफेंस ट्रेनर सेंसेई अंजना राजवीर सिंह सर्टिफाइड फीमेल इंस्ट्रक्टर काता / कुमिते जज-बी द्वारा सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग के अंतर्गत आपातकालीन स्थिति में विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर अपनी सुरक्षा करने की कला से परिचित कराया गया। इस मुहीम के तहत उदय महाविद्यालय का उद्देश्य बालिकाओं को समाज में छिपे उन असामाजिकतत्वों से अवगत करना और उनसे अपनी सुरक्षा करने की कला में पारंगत करना है।

उदय ग्रुप के निर्देशक डॉ. टी. आर साहू, डॉ. अलीपा साहू प्राचार्या उदय महाविद्यालय एवं समस्त स्टाफ द्वारा भविष्य में भी समाज की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए इस तरह के कायक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में प्राचार्या उदय पब्लिक स्कूल, बी. एड की सहायक प्रध्यापिका कलावती राव, समस्त शिक्षकगण एवं बी.एड के छात्र प्राध्यापकों की भी सहभागिता रही।




