क्लब के बाहर नशे की हालत में मिली UK की महिला… इंजीनियरिंग के छात्र ने उठाया मौके का फायदा और ले गया अपने रूम… जबरन बनाए संबंध, दोस्त को तस्वीरें भेज कर बोला – कंडोम का इस्तेमाल करना भूल गया

क्लब के बाहर नशे की हालत में मिली UK की महिला, इंजीनियरिंग के छात्र ने उठाया मौके का फायदा

ब्रिटेन में एक भारतीय छात्र को नशे की हालत में महिला से रेप करने के आरोप में 6 साल की सजा सुनाई गई है. द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार 20 साल के छात्र प्रीत विकल ने रेप करने से पहले पीड़िता की फोटो भी क्लिक की थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि प्रीत जिस महिला को अपने फ्लैट में ले जा रहा था, वह नशे में धुत्त थी.

बीबीसी के मुताबिक छात्र ने रेप की बात स्वीकार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंजीनियरिंग का छात्र पिछले साल जून में यूके में कार्डिफ क्लब के बाहर एक महिला से मिलने के बाद अपने कमरे में ले गया था, वहां उसके साथ रेप किया. कोर्ट ने कहा कि प्रीत विकल वेल्श की राजधानी में एक महिला से मिला, जो बेहद नशे की हालत में थी, लेकिन प्रीत ने महिला की इस हालत का फायदा उठाया.

अभियोजक मैथ्यू कोबे ने कहा कि विकल और पीड़ित एक-दूसरे को नहीं जानते थे, वह दोस्तों के अलग-अलग ग्रुप्स में वहां पहुंचे थे. कोर्ट में चलाए गए CCTV फुटेज में प्रीत को सुबह करीब 4 बजे पीड़िता को अपनी बाहों में और बाद में अपने कंधों पर ले जाते हुए दिखाया गया है.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि विकल ने इस घटना के बाद एक दोस्त को तस्वीर भेजी और चैट में कहा कि वह कंडोम का इस्तेमाल करना “भूल गया” था. जब महिला को होश आया तो वह पुलिस के पास पहुंची और उसने शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद प्रीत को अरेस्ट कर लिया गया.

द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार लुईस स्वीट ने कहा कि उनका मुवक्किल दिल्ली के एक गांव का रहने वाला है. वह एक युवा व्यक्ति है, जिसने बहुत मेहनत की है. इतना ही नहीं उसने इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए स्क़ॉलरशिप हासिल की है. वह विश्वविद्यालय जाने वाला अपने परिवार का पहला सदस्य है.

साउथ वेल्स पुलिस के डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल निक वुडलैंड ने बीबीसी को बताया कि प्रीत विकल एक खतरनाक व्यक्ति है, उसने एक नशे में धुत और कमजोर युवती का फायदा उठाया.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

CG – 44 कर्मचारी बर्खास्त: भर्ती घोटाले में बड़ा...

44 employees dismissed रायगढ़। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग रायगढ़ में वर्ष 2012 में की गई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में अनियमितता और धांधली की पुष्टि के...

ट्रेंडिंग