भिलाई। शिक्षा और कौशल का मोहक पिटारा लिए शकुंतला विद्यालय में द्वितीय दिवस “उमंग’ 2024” का वार्षिक स्नेह सम्मलेन 25 अक्टूबर 2024 को जगमगाते प्रांगण में आयोजित किया गया। इस जलसे की गौरव गरिमा मुख्य अतिथि रिकेश सेन (विधायक वैशाली नगर), कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संदीप निरंकारी (कॉर्पोरेटर एवम एम्. आई. सी- मेम्बर) की उपस्थिति से अलंकृत हो उठी। पधारे पाहुन के साथ शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर संजय ओझा ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर मालार्पण कर, मंगलदीप प्रज्वलित कर जलसे का शुभारंभ किया । अतिथियों का अभिनंदन एवं राष्ट्रगान के पश्चात उपप्राचार्य जी रंजना कुमार ने शाला की बहुमुखी उन्नति को सत्रीय-प्रतिवेदन में वर्णित किया ।

सत्र 2023-24 में विद्यालय के कक्षा 12 वीं CBSE बोर्ड परीक्षा में स्कूल टॉपर अर्श मिश्रा (96.6%) को 51000/- की राशि से सम्मानित किया गया । शाला द्वारा निर्धारित अंक प्रतिशत के मापदंडों के अनुसार भूमिका सिंह, आयुष यादव, काव्य शर्मा को 25-25 हजार की राशि, अभय विश्वकर्मा, सुमन, सिद्धांत सिंह को 11-11 हजार की राशियां, 12 छात्रों को 5-5 हजार की राशियां दी गई । बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अर्श मिश्रा को रसायन और कंप्यूटर साइंस विषय में 2-2 हजार की राशि देकर उसके ज्ञान-कौशल की सराहना की गई । इसी प्रकार कक्षा दसवीं में CBSE बोर्ड परीक्षा में स्कूल टॉपर अमन कुमार सिंह को 15000 की राशि से पुरस्कृत किया गया, 5 छात्रों को 11-11 हजार की राशियों से सम्मानित किया गया। कक्षा नवी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मयंक कुमार ओझा (97.8%) को 5000 की राशि से पुरस्कृत किया गया ।
सम्मान की किसी कड़ी में शकुंतला विद्यालय नंबर 2 (स्टेट बोर्ड) से 12वीं की दिक्षा मरकाम को 8000 की राशि एवं कक्षा दसवीं के 5 विद्यार्थियों को 11-11 हजार, 5 विद्यार्थियों को 8000-7000 से पुरस्कृत किया गया। लतिका चौधरी को अंग्रेजी विषय में शत-प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली छात्रा को 1000 की राशि से सम्मानित किया गया । कक्षा नवीं के योगेंद्र चंदेल और तनीषा नाग को 4-4 हजार की सम्मान राशियां दी गई। इन सभी विद्यार्थियों को राशि के साथ-साथ स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
गैर शैक्षणिक गतिविधियों में – खेल जगत, संगीत क्षेत्र में – गायन, वादन, नृत्य, गणित व कामर्स ओलंपियाड में, यूथ आइडिया थाम की प्रतियोगिताएँ, चित्रकला आदि में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
अभिनंदन और सम्मान के गलियारे के पश्चात शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां – ‘स्वागत नृत्य’ माता सरस्वती की सौम्य प्रस्तुति, ‘देश भक्ति’ नृत्य, ‘भूत-लोक’ (हॉरर कॉमेडी),’चतुर-युग’ दर्शन, सतयुग के व्यवहार-चक्र को त्रेता युग के प्रथम चरण में शिव-सती प्रसंग, जिसमें सती-दहन, दक्ष प्रजापति का वीरभद्र द्वारा संहार और अंत में गौरी-शंकर के कल्याणकारी सौम्य रूप की अलौकिक झांकी दर्शनीय रही। ‘NEWS’ नृत्य में भारत के चारों दिशा से- पूर्व काम्बली नृत्य, पश्चिम से प्राचीन गरबा, उत्तर से गिद्दा व भंगड़ा की मिश्रित प्रस्तुति ‘जलसा’, दक्षिण भारत से ‘कावड़ी’ नृत्य, केंद्र में बसा ‘हमार छत्तीसगढ़’ लोक-संस्कृति को छत्तीसगढ़ी नृत्य से दर्शाया गया। 1960 से 1924 का ‘प्योर बॉलीवुड’ में हिट सॉन्ग-हिट स्टार’ जोशीले नृत्य की रीमिक्स, फैशन और परिधान में रैंप वॉक पर रंग बिखेरते बालक-बालिकाएं आधुनिकता का पारंपरिक रूप लोगों के आकर्षण का केंद्र बना। वही शकुंतला देवी संगीत, नृत्य एवं कला केंद्र के द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय की भव्यता को देखकर अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में कहा है- शाला का चरमोत्कर्ष विकास इसके सूत्रधार की प्रखर-प्रज्ञा और बहु आयामी दृष्टि का परिणाम है। “सामान्य से स्टार” का सफर प्रबंधन की कर्मठता, उत्तम रुचि और अनुशासित लगनशीलता पर निर्भर है। शकुंतला की धवल कीर्ति जिला स्तर से उठकर राज्य स्तर तक आलोकित है।
कार्यक्रम के अंत में सभा को संबोधित करते हुए शाला मुखिया संजय ओझा ने कहा – अकेले कोई बड़ा मुकाम नहीं प्राप्त कर सकता, हमारी टीम, छात्रों की प्रतिभा और सबसे महत्वपूर्ण हमारे ‘वैपन’ अभिभावकों का हमपर विश्वास है। “नई सोच, नई खोज” की सूत्र योजना पर हमारी नीतियां निर्मित होती है। बस आप अपना सहयोग एक कुशल अभिभावक के रूप में देते रहें, हम आपके विश्वास पर खरे उतरेंगे। कार्यक्रम की पूर्णता पर उपस्थित अतिथियों का सुभाषित अभिव्यक्ति में आभार प्रदर्शित छात्रा अदिति मिश्रा एवम नेहल द्वारा किया किया । मंच संचालन की सूझबूझ गतिशीलता को मनोज पांडे और रमिन्दर कौर ने निभाई।
इस अवसर पर विद्यालय के गणमान्य एवं प्राचार्य विपिन कुमार, मैनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर), आरती मेहरा (शकुन्तला विद्यालय क्र.-2), उपप्राचार्या जी. रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस सुनीता सक्सेना, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रबंधक व्ही दुबे, अभय दुबे, प्रभारी राजेश वर्मा, सुभाष पासवान, वनिता ओझा, प्रतीक ओझा और सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।