दुर्ग। दुर्ग में 6 साल की मासूम से उसके चाचा की दरिंदगी का मामला अपने उबाल पर है। इसी बीच उसी क्षेत्र में एक मूकबधिर लड़की से भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में भी पीड़िता की चाचा ने अपनी भतीजी से छेड़छाड़ किया है।

दरहसल 19 वर्षीय पीड़िता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को जब वह घर में सो रही थी तभी उसका मुंह बोला चाचा 35 वर्षीय तामेश्वर यादव पहुंचा और हाथ पकड़ लिया। लड़की के विरोध करने पर उसका मुंह भी दबाया। पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का मामला है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद पीड़िता शोर मचाते हुए घर से बाहर निकली और मोहल्ले वालों को बुलाई। जिसके बाद सभी ने दौड़ा-दौड़ाकर आरोपी को पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने मोहन नगर थाना का घेराव कर खूब हंगामा किया।
