CG – SECL कर्मी की कार हुई हादसे का शिकार: ट्रांसफर के बाद नए जगह ज्वाइन करने परिवार के साथ जा रहा था SECL कर्मी… अनियंत्रित होकर कार खड़ी ट्रक से टकराई… पति-पत्नी समेत बच्चा गंभीर

uncontrolled car collided with a parked truck

अंबिकापुर। अंबिकापुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार सुबह एक कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार एसईसीएल कर्मी, उनकी पत्नी व 5 साल का बेटा घायल हो गया। सभी को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र में सुबह साढ़े दस बजे की है।

मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल कर्मी दीपक कुमार कोरबा के कुसमुंडा में माइनिंग सरदार के पद पर पदस्थ थे। हाल ही में उनका तबादला विश्रामपुर हो गया। वे आज वहां जॉइन करने जा रहे थे। उनके साथ उनका परिवार भी था। सभी कार से जा रहे थे।

उनकी कार कोरबा से अंबिकापुर जाते हुए अंबिकापुर-रायपुर नेशनल हाइवे में उदयपुर रामगढ़ ढाबा के पास खड़ी स्वराज माजदा से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार कार की तेज गति के चलते एसईसीएल कर्मी कार पर नियंत्रण नही रख सके। और कार ट्रक से जा भिड़ी। दुर्घटना में एसईसीएल कर्मी दीपक कुमार उनकी 28 वर्षीय पत्नी प्रिया व बेटे विकास को भी काफी चोटें आई। उन्हें डायल 112 की मदद से अंबिकापुर मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

Exit mobile version