दुर्ग। व्यावसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रशिक्षण के साथ-साथ कार्यशाला में विषय से संबंधित प्रयोग जानकारी के लिए व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत इंटर्नशिप ऑन जॉब ट्रेनिंग वेबसाइट भ्रमण कराया जाता है, जिससे बच्चे कार्य स्थल पर कार्य की बारीकियों से अवगत हो पाते हैं। व्यावसायिक प्रशिक्षण मुख्य पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन NSQF तथा समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार IEPL और SKILL TREE के राज्य समन्वयक आदित्य पिल्लई एवं बृजेश शुक्ला और रविंद्र धुरंधर के निर्देशन में साल के व्यावसायिक प्रशिक्षण अनामिका धुरंधर एवं दामिनी यादव के द्वारा कराया जा रहा है।


