नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत मिलने पर नागपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी कॉलर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। अज्ञात कॉलर ने 10 मिनट के अंदर दो बार कॉल करके धमकी दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों धमकी भरे कॉल गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में सुबह 11.30 बजे और 11.40 बजे आए थे।