खुले में अड्डेबाजी करने वाले हो जाए सावधान! पिछले एक हफ्ते में सुपेला पुलिस ने करीब 70 लोगों पर की कार्रवाई… एक को भेजा जेल, मोडिफाई सायलेंसर-प्रेशर हार्न वालों से वसूला गया चालान

भिलाई। शहर में अड्डेबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों पर सुपेला पुलिस अपने थाना क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, एक हफ्ते के अंदर अब तक 68 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। वहीं एक आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा गया। 10 मोडिफाई सायलेंसर/प्रेशर हार्न पर कार्रवाई करते हुए कुल 50,000 रूपये फाईन की भी कार्रवाई की गई है। देर रात खुलने वाले चाय अड्डो, पान ठेलो पर भी पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है।

आपको बता दें, दुर्ग पुलिस SSP राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अड्डेबाजी करने वाले लोगो के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। निर्देश प्राप्त होते ही सुपेला पुलिस द्वारा अड्डेबाजी स्थानो को चिन्हांकित कर थाने के काफी संख्या में अधि/कर्म. की टीम बनाकर मौके में दबीश देकर अड्डेबाजी करने वाले स्थानो में जहां पर असामाजिक तत्वो का जमावड़ा रहता था। जहां दबीश देकर शराब आदि सेवन करते पकड़ा गया। सुपेला पुलिस द्वारा लगातार एक सप्ताह में कुल 68 अड्डेबाजो के खिलाफ कार्यवाही किया गया है।

अभियान के दौरान एक आरोपी से मोपेड वाहन में 40 नग देशी मदिरा शराब बिक्री करते पकड़ा गया। जिसे जेल भेजा गया है। इसी तरह मोटर सायकिल/बुलेट में मोडिफाई सायलेंसर, प्रेशर हाॅर्न का उपयोग करने वाले 10 लोगो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 50,000 रूपये का फाईन किया गया है। देर रात्री में खुलने वाले चाय अड्डो, पान ठेले वालो को सख्त समझाईश देते हुए कार्यवाही की गई है। अड्डेबाजो के विरूद्ध कार्यवाही से थाना क्षेत्र में अड्डेबाजी पर अंकुश लगाया गया तथा रात्री में घुमने वाले असामाजिक तत्वो को सुपेला पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जायेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – ACB की बड़ी रेड: रिटायर्ड कर्मचारी से...

ACB's big raid क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ में ACB ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर एसीबी यूनिट ने मुंगेली जिले में एक और बड़ी...

शिवनाथ नदी में पानी की आवक बढ़ी: मोंगरा जलाशय...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले उफान पर है। दुर्ग जिले में झड़ी के बीच राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से...

CG News : करंट से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों...

बिलासपुर। करंट की चपेट में आने से पिता और बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया...

CG में 3200 करोड़ का हुआ है शराब घोटाला:...

रायपुर। कांग्रेस की पिछली सरकार में हुए शराब घोटाले की रकम 1100 करोड़ रुपए और बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की पड़ताल में इसे...