आरक्षण पर सदन में हंगामा: आरक्षण की मंजूरी को लेकर सत्ता पक्ष-विपक्ष आमने सामने, कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे। 10 मिनट तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रही। इसके बाद दोबारा कार्यवाही शुरु हुई।

सत्र की शुरुआत होते ही आरक्षण का मुद्दा उठा। सत्ता पक्ष की तरफ से संवैधानिक संस्था पर आरक्षण के मुद्दे पर बयान पर विपक्ष ने नाराजगी जतायी। वहीं प्रश्नकाल के बाद आरक्षण विधेयक को मंजूरी का मुद्दा उठा। इस मामले में सत्ता पक्ष ने आपत्ति जतायी। कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आदिवासी आरक्षण को लेकर बात रखी।

सदन में विपक्ष ने सरकार के आरक्षण पर रूख का विरोध किया। हंगामे और शोर शराबे की भी बहस होती रही। हंगामे की वजह से कार्यवाही को कुछ दे के लिए स्थगित करना पड़ा।

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सावित्री मंडावी को विधायक पद की शपथ दिलाई। इसके बाद प्रश्न उत्तर का कार्य शुरू हो रहा है। छत्तीसगढ़ की पूर्व मंत्री लता उसेंडी के पिता पूर्व विधायक मंगलाराम उसेंडी के निधन पर दुख जताया गया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।