सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा की बड़ी बहन का निधन…कल गुजरात में होगा अंतिम संस्कार

भिलाई। नगर निगम भिलाई के सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा की बड़ी बहन अहमदाबाद, गुजरात निवासी 60 वर्षीय उषा चौधरी का निधन 23 अप्रैल दोपहर को हो गया। 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे गृह निवास शुभ-36, अहमदाबाद से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। वे स्व. शैलेंद्र नारायण मिश्रा की बड़ी बेटी, स्व. सुभाषचंद्र मिश्रा, वशिष्ठ नारायण मिश्रा और स्वरूप नारायण मिश्रा की बड़ी बहन थीं। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं, जिनका उपचार जारी था। उनके निधन पर भिलाई के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Exit mobile version