CSVTU भिलाई में जॉब: 62 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी…होने वाला है इंटरव्यू, डिटेल के लिए पढ़िए ये स्टोरी

भिलाई। तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) भिलाई यूटीडी के विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसरों की भर्ती करेगा। टेंपररी फैकल्टी के पदों पर नियुक्ति छह माह के लिए होगी। जिसके लिए 62,547 प्रतिमाह मानदेय द जाएगा। सीएसवीटीयू इसके लिए साक्षात्कार लेगा। आवेदन पत्र उपलब्ध कराए गए हैं।

आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी वर्ग के लिए तीन हजार तथा एससी, एसटी के लिए एक हजार रुपए रखा गया है। शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को डीडी के माध्यम से रजिस्ट्रार सीएसवीटीयू भिलाई के पक्ष में करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

इन विभागों में की जाएगी नियुक्ति
विश्वविद्यालय भिलाई यूटीडी के छह विभागों में 18 टेंपररी फैकल्टी की नियुक्ति करेगा। सभी विभागों में तीन तीन असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे। जिसमें बायोमेडिकल विभाग इंजीनियरिंग और जैव सूचना विज्ञान विभाग, ऊर्जा और पर्यावरण इंजीनियरिंग विभाग, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और वीएलएसआई, पर्यावरण और जल संसाधन इंजीनियरिंग विभाग, संरचनात्मक इंजीनियरिंग विभाग तथा शहरी नियोजन विभाग शामिल है।

प्रत्येक पद, विभाग के लिए डीडी और दस्तावेजों के साथ अलग अलग आवेदन पत्र जमा करना होगा। आवेदन में दी गई जानकारी के साथ स्व-सत्यापित प्रमाणपत्रों की प्रति भी संलग्न करना होगा।

वहीं निर्धारित समय के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। इंटरव्यू की तिथि और समय स्लॉट केवल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Exit mobile version