भिलाई। लंदन में आयोजित कॉमन्वेल्स गेम्स तलवारबाजी में दुर्ग की बेटी वेदिका खुशी रावना ने तीन मेडल जीते। आज सीएम हाउस भिलाई-3 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। सीएम ने वेदिका ख़ुशी रावना को आशीर्वाद के संग पूरे परिवार को बधाई दी और उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएँ दी
। इस सौजन्य भेंट के दौरान ओएसडी मनीष बंछोर, कांग्रेस नेता राजेन्द्र साहू, पूर्व पार्षद संजय सिंह, सुरेश देवांगन, सरोज यादव, गुरदीप सिंह भाटिया, शीशिर झा, हैप्पी कपूर, धर्मेन्द्र देशमुख, के. किशोर ,वेदिका के माता/पिता गौरीशंकर रावना, कृतिका रावना , उपस्थित थे।
कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू ने बताया कि, इस मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश ने वेदिका की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि- दुर्ग समेत पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाकर देश में नाम रोशन किया है। आगे भी खेल को निखारते रहें। सरकार खेल संसाधन बढ़ाने के साथ-साथ विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है।