भिलाई। 26 दिसंबर 2024, गुरुवार को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। यह दिन सिख धर्म के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों, साहिबजादों – बाबा अजित सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर 2022 को इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। तब से यह दिन हर साल वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर गुरुनानक सीनियर इंग्लिश हाई सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 6, भिलाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के प्रबंधन और छात्रों के साथ मिलकर वीर बाल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में वीर बाल दिवस अभियान के जिला संयोजक गुरुनाम सिंह ने साहिबजादों की शहादत की कहानी सुनाई।
इस मौके पर भाजपा युवा प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कंवरपाल सिंह, तेजसपाल प्रदेश कार्यकारिणी, जिला महामंत्री राम उपकार तिवारी, ट्रक यूनियन और सिख यूथ सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, स्कूल चेयरमैन मनजीत सिंह और लखबीर सिंह ने भी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।