माइलस्टोन जूनियर में Vegetable shopping Activity का आयोजन: स्कूल में बच्चों के लिए लगाया गया सब्जी बाजार… ग्राहक बन समझीं बारीकियां

माइलस्टोन जूनियर में बच्चों के लिए Vegetable shopping Activity का आयोजन किया गया। जिससे बच्चों में सीख व समझ की भावना विकसित होगी। इस एक्टिविटी में PG. LKG – UKG के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ इस कार्य को किया। माइलस्टोन की डायरेक्टर मैडम डा. ममता शुक्ला द्वारा बच्चों को हर क्षेत्र में जागरूक करने का प्रयास समय-समय पर विद्यालय में Special Activity के द्वारा करती रहती हैं। उसी ज्ञानवर्धक एक्टिविटी का आयोजन विद्यालय में हुआ।

इस दौरान PG, LKG, UKG के बच्चे अपने घर से पैसे और थैला लेकर आये। इस एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को ये भी समझाया गया कि हमें पॉलिथिन बैग उपयोग नही करना चाहिए, इससे वातावरण भी प्रदूषित होता है और जब हम उस पॉलिथिन बैग को बाहर फेंकते हैं, तो बेजुबान जानवर उनको खा लेते है तो उनको बहुत नुकसान होता है। वो बीमार हो जाते इसलिए हम लोग को कभी पॉलिथिन उपयोग नही करना चाहिए। इसी बात को स्मरण करके बच्चे सूती थैला लेकर आये और सब्जियां ख़रीदे।

अपने हाथ से पैसा देकर सब्जी खरीदने का बच्चों का उत्साह ही अलग था। अपनी मनपसंद सब्जी लेकर बच्चे थैला घुमाकर बहुत खुश थे। इससे बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला ।